ACB का "OPERATION बेखौफ" प्रकरण संख्या 95/2025: आरोपीगण अशोक कुमार जांगिड पुत्र बनवारी लाल जांगिड व अन्य, पद- अध...
प्रकरण संख्या 95/2025: आरोपीगण अशोक कुमार जांगिड पुत्र बनवारी लाल जांगिड व अन्य, पद- अधीक्षण अभियन्ता
पदस्थापित विभाग- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रोजेक्ट वृत्त बांसवाडा
अनुसंधान अधिकारी परमेश्वरलाल उप अधीक्षक पुलिस एसीबी भिवाडी
संदिग्ध अधिकारी के जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक के विभिन्न ठिकानों, पीएचईडी कार्यालय बांसवाडा, खनिज कार्यालय उदयपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर व उप पंजीयक कार्यालय पावटा, मौजमाबाद में पर ब्यूरो के करीब 250 अधिकारी व कर्मचारियों की दो दर्जन टीमों द्वारा सर्च जारी है।
सूत्रों एवं गोपनीय सत्यापन से संदिग्ध अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब 11.50 करोड रूपये की आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करना प्रकट हुआ है, जो कि उक्त की आय से 161 प्रतिशत अधिक है।
संदिग्ध अधिकारी द्वारा स्वयं के नाम 19 परिसम्पत्तियां, पत्नी सुनिता शर्मा के नाम 3 परिसम्पत्तियां, पुत्र निखिल जांगिड के नाम 32 परिसम्पत्तियां जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक, श्री मोहनगढ़ जैसलमेर में करीब 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 54 अचल परिसम्पत्तियां कय करने व निर्माण में करोडो रूपये व्यय करना प्रकट हुआ।
संदिग्ध अधिकारी द्वारा उपरोक्त स्थानों पर स्वयं के नाम जयपुर व पावटा में मकान, कैमरिया पावटा में फार्महाउस, पत्नी के नाम जयपुर में बनीपार्क, बिन्दायका में व्यवसायिक दुकान, पुत्र के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर व बुचारा पावटा में 5 खनिज लीज व श्रीमाधोपुर में कॉमर्सियल भूमि खनिज व ग्राइन्डिग उद्योग प्रयोजनार्थ खरीद करने व निवेश करने में करोडों रूपये व्यय करने का अनुमान है।
संदिग्ध अधिकारी के पुत्र के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर व बुचारा पावटा में स्थित खनिज लीजों में कशर, पोकलेन मशीन, एलएण्डटी मशीन, आईआर ब्लास्टिंग मशीन, डम्पर आदि व खनिज संचालन में करोंडो रूपये व्यय करना प्रकट हुआ है।
संदिग्ध अधिकारी व परिवारजनों के कुल 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रूपये होना प्रकट हुआ।
संदिग्ध अधिकारी की पुत्र व पुत्री की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा में करीब 30 लाख रूपये व्यय करना प्रकट हुआ।
संदिग्ध अधिकारी के निम्न ठिकानों पर सर्च जारी
(1) गुलमोहर लेन-द्वितीय, हनुमान नगर वैशालीनगर जयपुर में स्थित मकान
2) आदर्श प्लाजा बनीपार्क जयपुर में स्थित दुकान
(3) बिन्दायका रीको औद्योगिक क्षेत्र जयपुर में स्थित दुकान
(4) संदिग्ध अधिकारी के नाम बस स्टैण्ड के पास पावटा जिला कोटपूतली बहरोड स्थित निवास स्थान,
(5) ग्राम बुचारा, तह० पावटा जिला कोटपूतली में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र श्री निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज,
(6) संदिग्ध अधिकारी के नाम ग्राम कैमरिया तह० पावटा जिला कोटपूतली स्थित फार्म हाउस,
(7) जावद जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र श्री निखिल जांगिड के द्वारा संचालित खनिज लीज फर्म UN MINERALS
(8) जावद जिला उदयपुर में स्थित खनिज लीज फर्म UN MINERALS में पार्टनर का चांसदा उदयपुर स्थित निवास स्थान।
9) कोच्छला झाडोल जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र श्री निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज,
(10) खनिज लीज SHREE BALABERI BALAJI GRANITE MINES & MINERALS ग्राम नगर तह. मालपुरा जिला टोंक,
(11) लक्ष्मीपुरा सरवाड अजमेर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र श्री निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज,
(12) संदिग्ध अधिकारी का कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत प्रोजेक्ट, बांसवाडा
(13) संदिग्ध अधिकारी का बांसवाडा स्थित निवास स्थान
(14) खनिज विभाग एवं उप पंजीयक के विभिन्न स्थानों के कार्यालय से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया
जा रहा है।
COMMENTS