जयपुर। बार एसोसियेशन ऑफ रेरा एण्ड रीट जयपुर के वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव 4 दिसम्बर, 2024 को सम्मपन्न हुए। चुनाव में निविरोध ...
जयपुर। बार एसोसियेशन ऑफ रेरा एण्ड रीट जयपुर के वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव 4 दिसम्बर, 2024 को सम्मपन्न हुए। चुनाव में निविरोध रूप से अध्यक्षा पद पद मितेश राठौड, उपाध्यक्ष पद पर अभिलाषा शर्मा, महासचिव पद पर हार्दिक मिश्रा, संयुक्त सचिव पद पर मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर उन्नति विजय, कार्यकारिणी सदस्य पद पर शुभम खण्डेलवाल एवं राघव कृष्णार्थ को निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी अखिलेख कुमार पारीक (मुख्य चुनाव अधिकारी), विवेक छीपा, मोहित चौधरी ने बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई उसके बाद 11 अक्टूबर 2024 को इलेक्शन शिड्यूल जारी किया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्ड पीठ स्पेशल रिट पिटीशन 665/224 में दिये गये दिशा निर्देशों की पालना में यह चुनाव सम्पन्न कराये गये है।
COMMENTS