पुरानी पेंशन की बहाली के लिए हम सदैव संघर्षरत रहेंगेः बी सुरेंद्रन मान्यता में आने पर रेलवे में बड़े आंदोलन करेंगेः बी सुरेंद्रन ...
मान्यता में आने पर रेलवे में बड़े आंदोलन करेंगेः बी सुरेंद्रन
जयपुर। (रोशनलाल शर्मा) आज रेलवे का निगमीकरण और प्राइवेटाइजेशन तेज गति से होने की कगार पर है लेकिन दोनों यूनियनों से सरकार से समझौता करके अपने स्वार्थ की पूर्ति करके कर्मचारियों को भ्रम में रखा है। लेकिन जब तक उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ रेलवे में रहेगा तब तक हम कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे। यह बातें भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन एवं एससी/एसटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ एवं एससी/एसटी एसोसिएशन की संयुक्त प्रेसवार्ता जयपुर क्लब में आयोजित की गई। प्रेसवार्ता को भामस के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन एवं एससी/एसटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा ने संबोधित किया। श्री सुरेंद्रन ने कहाकि वर्तमान में दोनों यूनियनों ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है, लेकिन हम उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता हैं, हम कर्मचारियों के हितों से समझौता नहीं करने वाले हैं। हम निम्न मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रहे है, एवं जिसके लिए हम यदि मान्यता में आते हैं तो उन कार्यों को करवाकर ही दम लेंगे-
1. पुरानी पेंशन की बहाली तत्काल करवाने के प्रयास किए जाएंगे। हमारी सरकार से बातचीत जारी है, यदि बातचीत से हल नहीं निकला तो हम देश भर में बड़ आंदोलन करेंगे, इससे पहले भी हमने 7 लाख कर्मचारियों को लेकर पूरी दिल्ली जाम की थी, पुनः करने से हम घबराएंगें नहीं।
2. सुरेंद्रन ने कहा कि हम यदि मान्यता में आते हैं तो आठवें वेतन आयोग का शीघ्रातिशीघ्र गठन कराएंगे एवं 7वें वेतन आयोग की तरह कर्मचारियों के साथ धोखा नहीं होने देंगें।
3. हम कार्यभार के आधार पर संस्थापन रिव्यू करवाकर पदों का सृजन कराएंगे।
इसके अतिरिक्त हम बोनस का भुगतान वेतन के आधार पर , रात्रि भत्ता ड्यूटी भुगतान, रिस्क अलाउंस, 8-8 घंटे का रोस्टर सहित विभागीय परीक्षओं में ओपन टू ऑल की व्यवस्था लागू कराएंगे।
वहीं एससी/एसटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम तन-मन-धन से उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ को समर्थन दे रहे हैं क्योंकि दोनों ही यूनियनों ने कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है। यदि एससी/एसटी कर्मचारियों का भला कोई संगठन कर सकता है तो वह उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ है। हम कदम से कदम मिलाकर प्रत्येक मण्डल, बूथ पर जा रहे हैं और कर्मचारी संघ के समर्थन में सभी से अपील भी कर रहे हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान भामस के अखिल भारतीय वित्त सचिव एस के राठौर, भामस के सदस्य दीनानाथ रूंथला, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष बी एल गंगवाल, भामस के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा, रेलवे के प्रभारी विकास तिवाड़ी, मण्डल मंत्री नरेंद्र मित्तल, मण्डल अध्यक्ष गिर्राज मीणा, मण्डल संगठन मंत्री समीर शर्मा एवं एससीएसटी एसोसिएशन के रामसिंह जी, विनोद मीणा, रामबाबू गौतम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS