जयपुर। भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे डीपीएस स्कूल के सामने #LPG गैस से भरे ट्रक को यूटर्न करना महंगा पड़ गया। घ...
जयपुर। भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे डीपीएस स्कूल के सामने #LPG गैस से भरे ट्रक को यूटर्न करना महंगा पड़ गया। घुमाव के दौरान ट्रक एक अन्य वाहन से भीड़ गया और मौके पर आग लग गई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक वाहन चपेट में आए और उन्हें आग लग गई। लेकिन गनीमत रहेगी चंद कदम की दूरी पर दो पेट्रोल पंप बच गए। अगर इन पंप में आग लग जाती तो शायद भांकरोटा भी दहक जाता।
करीब 3 दर्जन से अधिक वाहन आए आग की चपेट में, 19 ट्रक, 2 यात्री बस, 2 गैस टैंकर, 3 कार, दो पिकअप समेत अन्य वाहन शामिल, मौके पर पांच लोगों की मौत के बाद शवों को लाया गया SMS अस्पताल, हादसे में झुलसे 35 लोगों को SMS अस्पताल में करवाया गया भर्ती, सवाई मान सिंह अस्पताल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गलों से मिलने पहुंचे , चिकित्सा मंत्री ने बताया- 'हादसे में झुलसे करीब 20 लोगों की हालत गंभीर, हादसे में झुलसे लोगों के लिए एक अलग से वार्ड की व्यवस्था की'
घटना के चलते अजमेर रोड पर वाहन डाइवर्ट किए गए हैं और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं आसपास के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है।
पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Police Helpline for Bhankrota fire incident Jaipur
9166347551
8764688431
7300363636
COMMENTS