कैबिनेट बैठक में हुआ बड़ा फैसला,9 जिले और 3 संभाग समाप्त पाली,सीकर बांसवाड़ा संभाग खत्म, दूदू, केकड़ी, गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, न...
कैबिनेट बैठक में हुआ बड़ा फैसला,9 जिले और 3 संभाग समाप्त
पाली,सीकर बांसवाड़ा संभाग खत्म, दूदू, केकड़ी, गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, नीम का थाना,सांचौर,शाहपुरा,जोधपुर ग्रामीण,जयपुर ग्रामीण होंगे समाप्त,
7 संभाग,41 जिले होंगे अब
प्रदेश में आवश्यकता से ज्यादा बना दिए थे जिले, बिना पद बजट और कार्यालय स्वीकृति के बना दिए थे जिले-मंत्री जोगाराम पटेल ने दी जानकारी
पाली,सीकर बांसवाड़ा संभाग खत्म, दूदू, केकड़ी, गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, नीम का थाना,सांचौर,शाहपुरा,जोधपुर ग्रामीण,जयपुर ग्रामीण होंगे समाप्त,
7 संभाग,41 जिले होंगे अब
प्रदेश में आवश्यकता से ज्यादा बना दिए थे जिले, बिना पद बजट और कार्यालय स्वीकृति के बना दिए थे जिले-मंत्री जोगाराम पटेल ने दी जानकारी
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने नियम कायदों को ताक में रखते हुए 17 जिले और तीन संभागों की घोषणा की तुलना पदसर्जित किया ना कार्यालय विभागों का बजट स्वीकृत किया गया पैसे में नवीन जिले में संचालन कैसे संभव हो सकता था, नई सरकार ने मंत्रिमंडलीय उच्च समिति और एक अन्य कमेटी बनाई जिसमें रिटायर्ड आईएएस ललित के पवार ने जिलों की उपयोगिता और व्यावहारिकता पर जांच की गई जिसमें पाया गया कि राजस्थान में 67 साल में 60 जिले बने हैं, लेकिन पिछली सरकार ने 2 महीने में 17 जिले बना दिया। मालपुरा सुजानगढ़ और कुचामन जिलों की अधिसूचना जारी नहीं हुई इसको भी कमेटी ने निरस्त कर दिया है।
यह 8 जिले रहेंगे यथावत
इनमें बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा,सलूम्बर और फलौदी
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा और तबादला नीति पर नहीं हुई कोई चर्चा
COMMENTS