उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के राजस्थानी विषय में नियमित अधिस्नातक करने वाले विद्यार्थियों को चळकोई फाउंडेशन ...
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के राजस्थानी विषय में नियमित अधिस्नातक करने वाले विद्यार्थियों को चळकोई फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप वितरण समारोह का आयोजन हुआ। गौरतलब है कि चळकोई फाउंडेशन के संस्थापक और शिक्षाविद् पूरे राजस्थान के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में राजस्थानी विषय से नियमित अधिस्नातक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की शुल्क अपने फाउंडेशन से भरने की घोषणा की थी । इससे पूर्व महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में समारोहपूर्वक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम हुआ था । यह स्कोलरशिप राजस्थानी भाषा और संस्कृति के संवर्धन हेतु शुरु की गयी है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजवीर सिंह चलकोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थानी इतिहास और संस्कृति के संरक्षण के लिए राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता और राजकीय मान्यता अतिआवश्यक है । चलकोई ने राजस्थानी भाषा के लिए हर संभव आर्थिक व मानवीय मदद का आश्वासन दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने चळकोई फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मदन सिंह राठौड़ व प्रोफेसर दिग्विजय भटनागर ने भी राजस्थानी भाषा के महत्व और उसकी प्रासंगिकता की बात करते हुए घर में मातृभाषा राजस्थानी अपनाने का आह्वान किया ।आयोजन की मुख्य धुरी राजस्थानी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेश साल्वी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में राजस्थानी विषय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अनुदान के साथ सम्मान पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का प्रबंधन जगदीश गुर्जर ,रावल पंवार व उनकी टीम ने किया ।
COMMENTS