चुरू जिले में थाना राजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई साधु बन जोधपुर में घूम रहा था, सरदारपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया जयपुर/चूरू 27...
साधु बन जोधपुर में घूम रहा था, सरदारपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया
जयपुर/चूरू 27 नवंबर। जिले की राजगढ़ पुलिस ने न्यांगली गांव निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र सवाई सिंह की हत्या करने के इरादे से गोली मारने की घटना में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी रमेश जाट पुत्र धर्मा निवासी गांवड थाना सदर जिला हिसार हरियाणा को जोधपुर के सरदारपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी रमेश जाट के विरुद्ध 31 जुलाई 2007 को हत्या के इरादे से फायरिंग करने का मुकदमा थाना राजगढ़ में दर्ज हुआ था। मामले में आरोपी फरार चल रहा था।
वांछित आरोपी के संबंध में साक्ष्य संकलन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ निश्चय प्रसाद आईपीएस के सुपरविजन एवं एसएचओ पुष्पेंद्र झाझडिया के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए आसूचना संकलित की गई। जिसमें टीम को इतना मिली कि आरोपी जोधपुर के आसपास साधु बनकर घूम रहा है। इस पर विशेष टीम पीछा करते हुए सरदारपुरा थाना इलाके में पहुंची, जहां से आरोपी रमेश जाट को गिरफ्तार किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि आरोपी रमेश जाट काफी शातिर किस्म का है, जो 10 साल से साधु का वेश बनाकर अलग-अलग ठिकानों पर रह रहा था। अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर उपकारागृह राजगढ़ में दाखिल करवाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल महेंद्र व अजय कुमार की विशेष भूमिका रही है।
COMMENTS