जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय मेघा फाइनल खेलकूद प्रतियोगिता जोधपुर में आयोजित हु...
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय मेघा फाइनल खेलकूद प्रतियोगिता जोधपुर में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बैडमिंटन,कैरम,चेस, दौड़, पैदल चाल ,क्रिकेट व साइकिलिंग प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान जयपुर के एडवोकेट्स ने टेबल टेनिस में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए मिक्स डबल्स में जयपुर की एडवोकेट आशा शर्मा व रमापति दाधीच की जोड़ी ने जोधपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम फहराया इसी के साथ ही टेबल टेनिस मे पुरुष एकल में जयपुर के प्रतीक शर्मा ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय की माननीय न्यायाधिपति श्रीमती नूपुर भाटी ने आशा शर्मा को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी माननीय न्यायाधीशगणों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
COMMENTS