जयपुर 22 अक्टूबर , भारतीय जनता पार्टी विद्याधर नगर विधानसभा के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह में दिया कुमारी ने कहा कि विद्...
जयपुर 22 अक्टूबर , भारतीय जनता पार्टी विद्याधर नगर विधानसभा के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह में दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर का हर एक वोटर दिया कुमारी बनकर कांग्रेस की इस निकम्मी सरकार को मुँह तोड़ जवाब देगा।
आराध्य देवी-देवताओं को याद करते हुए दिया कुमारी ने भाषण की शुरुआत में स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी और अपने पिता स्वर्गीय महाराज भवानी सिंह जी की जयंती पर नमन किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रधान कार्यालय के उद्गाटन समारोह में आशीर्वाद देने पधारे महाराज श्री रामरिछपाल दास जी, त्रिवेणी धाम, हाथोज धाम से पधारे महाराज श्री बालमुकुंद आचार्य जी, सांसद जयपुर शहर रामचरण बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक, प्रभारी रामेश्वर चौहान, पूर्व विधायक बीरु सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी, जिला मंत्री सुनीता अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष ताराचंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह , मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , समस्त मंडलों के पदाधिकारी, समस्त पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, मीडिया बन्धु एवं सम्मानित कार्यकर्ता गणों का धन्यवाद किया ।
सांसद बोहरा ने अपने सम्बोधन के दौरान विद्याधर नगर वासियों को विद्याधर विधानसभा से सवा लाख वोटो से जिताने का आवाहन किया था। इस पर मजाकिया लहजे में दिया कुमारी ने अपने उदबोधन में कहा कि सांसद बोहरा को 1 लाख 27 हजार वोट के अंतर से बढ़त मिली थी और मुझे भी उनसे ज्यादा वोटो से जिताना है। सांसद बोहरा ने फिर से माइक संभालते हुए जनता से आवाहन किया की विद्याधर की जीत मुझे मिली बढ़त से भी बड़ी होनी चाहिए।
*यह चुनाव प्रदेश और सनातन को तोड़ने वाली ताक़तों के खिलाफ*
कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से कोई भी वर्ग बचा नहीं है। महिला, युवा, किसान, व्यापारी, हर एक को इस सरकार ने प्रताड़ित किया है। इस सरकार ने महिलाओं के लिए एक असुरक्षित वातावरण बना दिया है जिस कारण बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
दिया कुमारी ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि यह चुनाव खोया हुआ सम्मान और स्वाभिमान वापिस लेने का चुनाव है। दिया कुमारी ने कहा कि यह चुनाव इस तुष्टिकरण की राजनीती करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का, युवाओं के उज्जवल भविष्य और प्रदेश में पुनः शांति स्थापित करने का चुनाव है ।
नारी शक्ति को याद दिलाते हुए दिया कुमारी ने कहा कि मातृ शक्ति को इस चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने का काम करना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नारी शक्ति वंदन कानून के ज़रिये महिलाओं के हाथ मजबूत करने का काम किया है। इसी मजबूती से सभी को बूथ स्तर पर कार्य करने का निवेदन किया और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का लक्ष्य दिया।
COMMENTS