जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट रामप्रताप सैनी और मंगल सैनी के सहयोग से बेरोजगार युवाओं की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री के ओए...
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट रामप्रताप सैनी और मंगल सैनी के सहयोग से बेरोजगार युवाओं की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर सेट करने के दौरान विसंगतियों को समय रहते दूर किया जाए। विसंगतियों के कारण प्रश्नों के उत्तरों को लेकर विवाद होते हैं। विवादित प्रश्नों के कारण कई भर्तियां कोर्ट में अटक जाती है। बेरोजगार युवा हनुमान किसान ने बताया कि पिछले तीन सालों में राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में 120 प्रश्नों को डिलीट किए गए। हाल ही में हुई तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में 77 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड में आपत्तियां दर्ज कराई थी। इतनी संख्या में प्रश्न डिलीट होने पर मेहनती अभ्यर्थियों को भारी नुकसान होता है। प्रश्न डिलीट होने पर मेरिट लिस्ट भी प्रभावित होती है। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रश्नों के उत्तरों में विवाद की स्थिति होने पर पेपर सेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
COMMENTS