बारिश में भी दिखा मैराथन का उत्साह आसलपुर में आज अनोखा नज़ारा देखने को मिला, भारी बारिश के बीच भी पूरे गांव ने जनसेवक आशुसिंह सूर...
बारिश में भी दिखा मैराथन का उत्साह
आसलपुर में आज अनोखा नज़ारा देखने को मिला, भारी बारिश के बीच भी पूरे गांव ने जनसेवक आशुसिंह सूरपुरा के साथ कदमताल करते हुए दौड़ लगाई। पूरे झोटवाड़ा क्षेत्र में स्वस्थता का संदेश देने के लिए आशु सिंह द्वारा आयोजित की जा रही रन फॉर झोटवाड़ा मुहिम को आसलपुर में ज़बरदस्त समर्थन मिला। पंचायत भवन के सामने बडी तादाद में ग्रामवासी इकट्ठे हुए और आशु सिंह सूरपुरा के साथ पूरे गांव में दौड़ लगाई। गांव में जगह जगह पर आशु सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और नाचते गाते हुए लोग ऐतिहासिक मैराथन का हिस्सा बने। ये पहली बार है जब आसलपुर इतनी बड़ी मैराथन का गवाह बना जिसमें गांव के बुजुर्ग, नौजवान और छात्र शक्ति एक साथ दौड़ी। लोगों ने आशु सिंह की सामाजिक पहल की तारीफ़ की और भारी बारिश में भीगते हुए भी कार्यक्रम में डटे रहे। लोगों से मिले इस सम्मान और प्यार के लिए सूरपुरा ने लोगों का आभार जताया। मैराथन के बाद बारिश के बीच ही सूरपुरा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज़्यादा अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में गांव की एक बेटी ने आशु सिंह सूरपुरा के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें अपनी तरफ से 1100 रूपए की राशि सम्मान के तौर पर जनसेवक आशु सिंह को दी। गांव की बेटी द्वारा दी गई सम्मान राशि को स्वीकार करते हुए आशु सिंह ने कहा कि बेटी के इस भाव के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है, और ये हम सब के लिए एक प्रेरणा है। आशु सिंह ने बिटिया द्वारा दिए गए 1100 रूपए की निधि को गांव की गौशाला में समर्पित किया।
COMMENTS