' वेदांता ग्रुप गुजरात के अहमदाबाद ज़िले में ढोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेन्ट क्षेत्र में भारत के पहले सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्...
'वेदांता ग्रुप गुजरात के अहमदाबाद ज़िले में ढोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेन्ट क्षेत्र में भारत के पहले सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले फैब्स बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सेमीकंडक्टर्स में टेक्नोलॉजी एवं इक्विटी पार्टनर्स के साथ साझेदारी की दिशा में काफी प्रगति हो चुकी है और जल्द ही हम बड़ी घोषणाएं करने जा रहे हैं।
आने वाले समय में भी हम अपनी प्रगति में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे। हमने 100 से अधिक विश्वस्तरीय आपूर्तिकर्ताओं एवं संबद्ध उद्योगों को अपने साथ जोड़ा है, जो सेमीकंडक्टर्स एवं डिस्प्ले सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएंगे। गुजरात सरकार ने हमें ढोलेरा में ज़मीन आवंटित की है और इसे फैब्स के निर्माण के लिए तैयार करने का काम पहले से शुरू हो चुका है।
डिस्प्ले फैब में हमने इनोलक्स के साथ साझेदारी की है और अपने साझेदार के पूर्ण सहयोग से तेज़ी से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
हम सेमीकंडक्टर्स एवं डिस्प्ले फैब्स के लिए संशोधित योजना के तहत अपने आवेदनों को भारत सरकार की मंजूरी मिलने का इंतज़ार करेंगे। इसके बाद हम तुरंत निर्माण कार्य शुरू कर देंगे और माननीय प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण के अनुरूप इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के पथ पर अग्रसर होंगे।
COMMENTS