मुंबई, 06 जुलाई, 2023 – बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने प्रमुख शेयरधारक, भारत सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 668.17 करोड़ रुपये के लाभांश ...
मुंबई, 06 जुलाई, 2023 – बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने प्रमुख शेयरधारक, भारत सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 668.17 करोड़ रुपये के लाभांश का आज भुगतान किया। बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री रजनीश कर्नाटक और इसके चारों कार्यकारी निदेशकों ने वित्त सेवा सचिव, श्री विवेक जोशी की उपस्थिति में वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारामन को लाभांश का चेक भेंट किया।
बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल द्वारा 30 मई, 2023 को 2.00 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (20%) के लाभांश की घोषणा की गई। यह लाभांश भुगतान पूरे वर्ष 2022-23 के लिए बैंक के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन पर आधारित है।
पूरे वर्ष 2022-23 के लिए, बैंक ऑफ इंडिया के शुद्ध लाभ में 18.15% का उछाल आया, जो वित्त वर्ष'22 के 3,405 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष'23 में 4,023 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन लाभ में 34.09% की वृद्धि हुई और यह वित्त वर्ष'22 के 9,988 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष'23 में 13,393 करोड़ रुपये हो गया।
भारत सरकार को सफलतापूर्वक लाभांश का भुगतान करके, बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अपने शेयरधारकों के लिए मूल्य बनाने के प्रति अटूट समर्पण की पुष्टि की है। यह उपलब्धि उत्कृष्टता के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और लगातार रिटर्न उत्पन्न करने की उसकी क्षमता का प्रमाण है।
COMMENTS