जनसेवक आशुसिंह सूरपुरा के साथ दौड़े ग्रामीण - सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर लगाई दौड़ - पहला सुख - निरोगी काया - आशुसिंह - प्रतिभावान...
- सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर लगाई दौड़
- पहला सुख - निरोगी काया - आशुसिंह
- प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
- ज़रूरतमंदों को वितरित की पेंशन
जयपुर। स्वस्थ झोटवाड़ा - स्वच्छ झोटवाड़ा के सपने को साकार करने के लिए ढ़ीण्ढ़ा के अम्बेडकर चौक से रन फॉर झोटवाड़ा का आगाज़ हुआ। सुबह 6 बजे ही बच्चे, युवा और बुजुर्गों की भारी भीड़ गांव में होने वाली ऐतिहासिक मैराथन में हिस्सा लेने पहुंची। इस दौरान जनसेवक आशुसिंह सूरपुरा के साथ तमाम ग्रामीणों ने पूरे गांव में दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया और कहा कि स्वस्थ जीवन सबसे बड़ा धन है।
आशु सिंह सूरपुरा ने शिक्षित झोटवाड़ा - विकसित झोटवाड़ा मुहिम के तहत 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गांव के ज़रूरतमंद असहाय, विधवा, दिव्यांगों को सूरपुरा पेंशन योजना के तहत तीन तीन महीने की पेंशन राशि वितरित की गई। सूरपुरा ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए गांव के 11 सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों के हाथों से वृक्षारोपण करवाया और संदेश दिया कि जीवन में हर इंसान को कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाना चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने आशुसिंह का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और उनकी मुहिम की सराहना की।
COMMENTS