राष्ट्रीय, 24 जून, 2023 : नए शैक्षणिक साल के शुरू होने के उपलक्ष्य में क्रोमा ने अपना सबसे मशहूर बैक टू कैंपस सेल शुरू किया है। लैपटॉप्स, ...
राष्ट्रीय, 24 जून, 2023: नए शैक्षणिक साल के शुरू होने के उपलक्ष्य में क्रोमा ने अपना सबसे मशहूर बैक टू कैंपस सेल शुरू किया है। लैपटॉप्स, टैबलेट्स, स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉचेस, हेडफोन्स और इयरफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स के साथ क्रोमा का बैक टू कैंपस सेल छात्रों और तकनीक के प्रति उत्साही उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी की अतुलनीय ख़ुशी लेकर आता है। एक्सक्लूसिव वाउचर्स और सेल ऑफर्स का लाभ उठाइए और अपनी इच्छाओं को पूरा कीजिए।
क्रोमा के बैक टू कैंपस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण होती हैं लॅपटॉप्स की डील्स, इसमें हर महीना मात्र 1,412 रुपयों से शुरू होने वाले 350 से ज़्यादा विकल्प उपलब्ध हैं। किफायती लैपटॉप चाहिए या फिर सबसे बेहतरीन परफॉर्मन्स, क्रोमा में आपकी इच्छा और पसंद यक़ीनन पूरी होगी। इन्टेल कोर आई3 लैपटॉप्स की कीमतें सिर्फ 32,990 रुपयों से शुरू होती हैं, इनमें माइक्रोसॉफ्ट होम एंड स्टूडेंट्स पहले से निःशुल्क इन्स्टॉल किया हुआ है। अगर आप गेमिंग के दीवाने है तो आपके लिए प्रस्तुत है रायज़ेन 3 लैपटॉप्स सिर्फ 37,990 रुपयों से आगे की कीमतों में। इनमें भी माइक्रोसॉफ्ट होम एंड स्टूडेंट्स पहले से इन्स्टॉल किया गया है। क्रोमा में सभी एप्पल उत्पादों पर आकर्षक डील्स दी जा रही हैं। आपकी पसंद के एप्पल उत्पादों की विशाल श्रेणी पर एक्सक्लूसिव छूट पाने का बेहतरीन अवसर क्रोमा ने अपने उपभोक्ताओं को दिया है।
क्रोमा की आकर्षक ऑफर्स में टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स को भी शामिल किया गया है। कही से भी, कभी भी डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने और अपने कौशल विकसित करने के लिए खरीदिए टैबलेट सिर्फ 11,999 रुपयों में। अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड कीजिए हर महीना सिर्फ 1,337 रुपयों से शुरू होने वाली कीमतों में। अपने स्मार्टफोन अपग्रेड को और भी ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 8,000 रुपयों का एक्सचेंज बोनस भी क्रोमा में दिया जा रहा है।
इसके अलावा, कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर आप पा सकते हैं 9,999 रुपयों का एक कॉलिंग स्मार्टवॉच सिर्फ 499 रुपयों में।
गानों के शौकीनों के लिए क्रोमा ने प्रस्तुत की है इयरफोन्स और हेडफोन्स की विशाल श्रेणी जिस पर आप पा सकते हैं 65% तक आकर्षक छूट। ज़्यादा खर्च किए बिना आवाज़ की जादुई दुनिया का आनंद लीजिए। पढाई हो या आराम क्रोमा बनेगा आपका परफेक्ट ऑडियो कम्पैनियन। स्मार्ट वॉचेस पर 80% तक छूट पाइए और वेयरेबल प्रौद्योगिकी के भविष्य के लिए अपने आप को तैयार कीजिए। कनेक्टेड रहिए, फिटनेस पर ध्यान रखिए और अपनी दिनचर्या का प्रबंधन आसानी से कीजिए।
क्रोमा ने छात्रों को ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करते हुए उनके नए शैक्षणिक साल की शुरूआत बेहतरीन हो इसलिए मशहूर ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है। क्रोमा के सोशल मीडिया पेजेस पर रोचक एक्टिविटीज़ में भाग लीजिए और एडटेक प्लेटफॉर्म टेस्टबुक के 50,000 रूपए कीमत के 12 फूल टाइम कोर्सेस जीतने का अवसर पाइए। इसके अलावा, स्पेसिफाइड कैटेगरीज़ से की जाने वाली हर खरीदारी के साथ पाइए टेस्टबुक की स्किल अकैडेमी के 25 मिनी-कोर्सेस, जिससे आपको नए कौशल सीखने में मदद मिलेगी।
क्रोमा ने अपने उपभोक्ताओं को लक्ज़री का अतुलनीय अनुभव दिलाने के लिए द मैन कंपनी के साथ साझेदारी की है। मोबाईल ऐप के ज़रिए की गयी हर खरीदारी के साथ 1299 रुपयों का परफ्यूम उपहार के रूप में मिल सकता है। खूबसूरती के बारे में विशेष जागरूक उपभोक्ताओं को मिलेगा मायग्लैम का एक कॉम्बो प्रोडक्ट (लिपस्टिक) सिर्फ 1 रूपए में पाने का अवसर।
अपने मशहूर बैक टू कैंपस कैम्पेन के लिए क्रोमा ने डिजिटल फिल्म्स की एक सीरीज़ भी लॉन्च की है। जेन ज़ेड छात्रों की विशेष पसंद और उनकी ज़िन्दगी में इलेक्ट्रॉनिक्स का विशेष स्थान इन फिल्म्स में दर्शाया गया है। लैपटॉप्स, टैबलेट्स, स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉचेस, हेडफोन्स और इयरफोन्स आदि कई उत्पादों को इन फिल्म्स में शामिल किया गया है। छात्रों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विकल्पों की विशाल श्रेणी प्रस्तुत करने की क्रोमा की प्रतिबद्धता इसमें दर्शायी गयी है।
अपने नज़दीकी क्रोमा स्टोर या www.croma.comको भेंट दें, ऑफर्स की पूरी श्रेणी देखिए और क्रोमा के बैक टू कैंपस सेल में मनचाही खरीदारी कीजिए।
Link to the digital films - https://www.youtube.com/watch?v=hHSuZPkkCFY
COMMENTS