महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप हमारे राजस्थान की आन बान शान के प्रतीक है ,इनकी प्रतिमाएं हमे वीरता व स्वाभिमान का संदेश देती है।...
महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप हमारे राजस्थान की आन बान शान के प्रतीक है ,इनकी प्रतिमाएं हमे वीरता व स्वाभिमान का संदेश देती है।
महाराणा की ऐसी भव्य व उत्कृष्ठ प्रतिमाएं बनाने का रिकॉर्ड युवा मूर्तिकार महावीर भारती व राजस्थान की पहली महिला मूर्तिकार निर्मला कुलहरी द्वारा बनाया जा रहा है,जिसमे 12 इंच से लेकर 15 फीट तक की प्रतिमाएं बनाई गई है।
इन दोनो सहपाठी मूर्तिकारों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा देशभर के 10 से ज्यादा राज्यो में स्थापित की जा चुकी है।
अब इनकी प्रतिमाओं की चर्चाओं विदेशी धरती पर भी होने लगी है।
दुबई में इनकी 4 प्रतिमाएं लग चुकी है,
गत दिनों मॉरीशिस के प्रधानमंत्री को गहलोत राजपूत महासभा द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की गई
मॉरीशिस के मोका व फ्लेक कस्बे में चेतक पर सवार महाराणा की 7.6 फीट व 9.6 की अष्टधातु में निर्मित प्रतिमाएं स्थापित होने जा रही है।
अमेरिका में रहने वाले डॉ दिलीप करण द्वारा इनसे वीर दुर्गादास की प्रतिमा बनाई गई।
अमेरिका के ही मामराज सिंह ने इनको भिवानी हरियाणा के लिए महाराणा की प्रतिमा का ऑर्डर इनको दिया है।
इसी 22 मई महाराणा प्रताप जयंती पर मूर्तिकार महावीर व निर्मला की बनाई 15 से ज्यादा प्रतिमाओं का अनावरण होने जा रहा है।
दोनो मूर्तिकारों को अनेकों सम्मान व पुरुष्कारो द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
COMMENTS