21 मई को होगी कुमावत समाज की विशाल कुमावत महापंचायत - ओबीसी आरक्षण 21 से बढ़कर 27 प्रतिशत कर वर्गीकरण की मुख्य मांग जयपुर। प्रद...
21 मई को होगी कुमावत समाज की विशाल कुमावत महापंचायत - ओबीसी आरक्षण 21 से बढ़कर 27 प्रतिशत कर वर्गीकरण की मुख्य मांग
जयपुर। प्रदेशभर में राजनीतिक सरगर्मियों के शुरू होने के साथ ही संख्याबल रखने वाले समाज अपने - अपने शक्ति प्रदर्शन की होड़ में हैं। अब कुमावत समाज भी 21 मई को सुबह 11 बजे से विद्याधरनगर स्टेडियम में शक्ति प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर राजनीतिक हुंकार भरेगा। कुमावत समाज की ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर उसके वर्गीकरण की मुख्य मांग सहित कई मांगें हैं, जिनको सरकार के सामने रखा जायेगा। कुमावत महापंचाय त में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य अतिथि होंगे। वहीं मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई दिग्गज नेताओं के आने की संभावना है।
कुमावत समाज के नेता ताराचंद सिरोहिया, छोटूराम बड़ीवाल एवं | युवा नेता दीनदयाल कुमावत ( डी डी ) ने बताया कि प्रदेश में करीब 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुमावत समाज का बाहुल्य जहा 25 से 70 हजार मतदाता है। वहीं करीब 65 विधानसभा क्षेत्रों में 10 से 25 की संख्या में मतदाता है जो किसी की भी राजनीतिक गणित गलत और | सही करने का माद्दा रखते हैं। इसलिए उसी मुताबिक उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। दोनों पार्टियां भाजपा और कांग्रेस उन्हें | विधानसभा चुनाव में दस-दस टिकिट, लोकसभा चुनाव में दो टिकिट | देवें। इसके साथ ही ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने, समाज के छात्रावासों के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने, | कुमावत समाज के भवन निर्माण एवं वास्तु के कार्य से जुड़े कारीगरों के लिए शिल्पकार उत्थान के लिए स्थापत्य कला बोर्ड बनाने व उसके अधीन स्थापत्य कला यूनिवर्सिटी का गठन करे जिससे रोजगार के अवसर मिले, प्रदेश की धरोहरों, स्मारकों पर इनके कुमावत वास्तुकारों | के नाम लिखकर इन्हे सम्मान देने, जातिगत आधार पर जनगणना की | जाने एवं शिल्पकला के नाम से डाक टिकट जारी करने की मुख्य मांग हैं। प्रमुख युवा सामाजिक नेता दीनदयाल कुमावत ने अनुसार शुरू किए कुमावत महापंचायत में समाज को आने के लिए पिछले दिनों |गए मोबाइल मिस्ड कॉलर अभियान के तहत अब तक एक लाख 72 हजार पंजीकरण हो चुके हैं।
COMMENTS