कर्नाटक, 04 मई, 2023ः मास मोबिलिटी में लगातार नए आयाम स्थापित करते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने नरसापुरा (कर्नाटक) स्थित अपनी...
कर्नाटक, 04 मई, 2023ः मास मोबिलिटी में लगातार नए आयाम स्थापित करते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने नरसापुरा (कर्नाटक) स्थित अपनी तीसरी फैक्टरी से देश भर में शाईन का डिस्पैच शुरू कर दिया है।
मार्च 2023 में लाॅन्च की गई शाईन ईएसपी (एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर) से पावर्ड नए 100 सीसी ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट इंजन तथा 12 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ आती है। ऐसे में यह भारत की सबसे भरोसेमंद, किफ़ायती और ईंधन-प्रभावी मोटरसाइकिल है।
अपने बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलाॅजी के साथ शाईन राइडर को आरामदायक, सुविधाजनक, टिकाउ और स्टाइलिश अनुभव प्रदान करती है और हर तरह की सड़कों पर राईड को मज़ेदार बना देती है।
स्टाइलिश और शानदार शाईन पांच कलर्स- ब्लैक विद रैड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत रु 64,900 (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है।
COMMENTS