- पंकज सिंह फाउंडेशन की सराहनीय पहल, -निम्स अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम। चंदवाजी/जयपुर ।निम्स हॉस्पिटल के ड़ॉ. पंकज सिंह ने ...
-निम्स अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
चंदवाजी/जयपुर।निम्स हॉस्पिटल के ड़ॉ. पंकज सिंह ने कहा कि आमजन को बेहतर व सुलभ चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराना ही हमारा मुख्य ध्येय है। नर सेवा को नारायण सेवा मानकर ही हम जनता की सेवा कर रहे है। यह बात ड़ॉ. पंकज सिंह ने मंगलवार को निम्स हॉस्पिटल व ड़ॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में राजेश्वरी जच्चा-बच्चा योजना के तहत प्रसूताओं को चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। ड़ॉ. पंकज सिंह ने राजेश्वरी जच्चा-बच्चा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निम्स हॉस्पिटल में भर्ती प्रसूताओं को प्रसव के बाद बच्चो की बेहतर देखभाल के लिए प्रोत्साहन के रूप में 11-11 हज़ार रूपए के चेक वितरित किए।
उन्होंने कहा कि निम्स हॉस्पिटल की ओर से राजेश्वरी जच्चा-बच्चा योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। राजेश्वरी जच्चा-बच्चा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को विभिन्न स्तरों की जांच, दवाइयों व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की निःशुल्क सहायता भी प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद नवजात शिशु की अच्छी तरह से देखभाल कर सके, इसलिए यह आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि निम्स हॉस्पिटल में जन्म लेने वाले बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए निम्स इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन लेने पर 50 से 100 प्रतिशत तक फीस में छूट भी दी जाती है। ड़ॉ. बीएस तोमर ने कहा कि निम्स अस्पताल द्वारा संचालित योजनाओं का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। निम्स हॉस्पिटल ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चेक प्राप्त कर लाभार्थी महिलाओं ने निम्स प्रबंधन का आभार जताया। इस दौरान निम्स हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।
COMMENTS