नेशनल, 17 मार्च, 2023: देश की दो अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं फिजिक्सवाला (पी डब्ल्यू) व उत्कर्ष क्लासेस, जोधपुर ने हाल ही में जॉइंट वेंचर किया ...
नेशनल, 17 मार्च, 2023: देश की दो अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं फिजिक्सवाला (पी डब्ल्यू) व उत्कर्ष क्लासेस, जोधपुर ने हाल ही में जॉइंट वेंचर किया है। इस जॉइंट वेंचर के अंतर्गत जोधपुर में नीट-जेईई की ऑफलाइन तैयारी करवाने हेतु फिजिक्सवाला-विद्यापीठ सेण्टर आज गुरुवार 16 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है।
उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर व सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि "आज से उत्कर्ष अपने नीट-जेईई की ऑफलाइन की तैयारी करवाने वाली कैटेगरी को फिजिक्सवाला विद्यापीठ सेण्टर के साथ आगे बढ़ाने जा रहा है। इसके तहत अब से फिजिक्सवाला-विद्यापीठ जोधपुर सेंटर, उत्कर्ष क्लासेस द्वारा संचालित किया जाएगा। डॉ. गहलोत ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नाममात्र के शुल्क में गुणवत्तामूलक शिक्षा प्रदान करने हेतु लिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अनुभवी एवं श्रेष्ठ अध्यापकों के साथ तकनीकी युक्त हाइब्रिड एजुकेशन सम्मिलित रूप से प्रदान करना है। इससे दोनों संस्थाओं की क्षमताएँ एक साथ विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी l उत्कर्ष की टीम फिजिक्सवाला के तकनीकीयुक्त एजुकेशन सिस्टम के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित है एवं विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे नीट-जेईई की ऑफलाइन तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ऑल इंडिया लेवल पर अपनी तैयारी के स्तर को जाँचने तथा फिजिक्सवाला के ऑनलाइन 'डाउट–सारथी' के माध्यम से अपने डाउट क्लियर करने का और बेहतरीन अवसर मिलेगा। जोधपुर सेन्टर पर नीट-जेईई के नए बैचेज में एडमिशन प्रारम्भ विद्यापीठ जोधपुर सेण्टर के प्रमुख दिनेश वैष्णव ने बताया कि सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 09वीं -10वीं अंग्रेजी माध्यम एवं नीट-जेईई की तैयारी के लिए कक्षा 11वीं -12वीं एवं 12वीं पास (विज्ञान वर्ग) के लिए अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होने वाले ऑफलाइन बैचेज में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रारंभ हो गए हैं तथा फिजिक्सवाला द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट देकर विद्यार्थी ऑफलाइन बैच में एडमिशन हेतु 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।फिजिक्सवाला के फाउंडर व सीईओ अलख पांडे ने बताया कि "पी डब्ल्यू व उत्कर्ष क्लासेस दोनों ही विद्यार्थियों की भावनाओं से जुड़ें हुए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर डॉ. निर्मल गहलोत का स्पष्ट विजन रहा है। हमारा आपसी सामंजस्य देशभर के विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवा कर सकेगा एवं उनका सीखना अधिक समृद्ध बना सकेगा।"
COMMENTS