एक माह से सडक़ों पर भरा है गंदा पानी, घर में दुर्गंध से लोग परेशान जयपुर। ग्रेटर निगम के मानसरोवर जोन के वार्ड 69 में एक माह स...
जयपुर। ग्रेटर निगम के मानसरोवर जोन के वार्ड 69 में एक माह से सडक़ों पर सीवर का गंदा पानी भरा है। इससे परेशान लोगों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा। पहले तो मौके पर समस्या लेकर पार्षद आशीष शर्मा के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद लोग मानसरोवर जोन ऑफिस पहुंचे तो इससे डीसी मुकेश चौधरी मौके से खिसक गए। इसको लेकर लोग और भडक़ गए। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोग ही ऐसा रवैया रखेंगे तो समस्या का समाधान कैसे होगा। लोगों ने कहा कि डीसी को इससे पहले भी समस्या से अवगत कराया था, लेकिन वे सुनवाई नहीं कर रहे हैं। आज यहां पहुंचे तो मौके से भाग गए।
एक माह से इसी वार्ड की 25 शिकायतें पेंडिंग, बच्चे हो रहे बीमार
वार्ड में सीवर की समस्या को लेकर अब तक लोग करीब 25 से 30 शिकायतें जोन कार्यालय में दर्ज करा चुके हैं, लेकिन एक का भी समाधान नहीं हुआ। वहीं अब गंदगी और दुर्गंध के चलते बच्चे भी बीमार होने लगे हैं। षार्षद आशीष शर्मा को कहना है कि रोज लोगों के फोन आते हैैं, मेरा पूरा प्रयास रहता है, मगर अधिकारी सुनते ही नहीं है। पार्षद का कहना है कि इन समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया तो निगम मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
-----------------
अब तक कई बार शिकायत दर्ज करा चुकी हूं, मगर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। अब दो दिन से बच्चे और बड़े सभी बीमार हो गए हैं।
गुलाब, मकान नं. 42/14/3
----------
घर के आसपास कई दिन से गंदा पानी भरा है। इसके चलते आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हो रही है।
छीतर सैनी, 25/93
COMMENTS