PM के परीक्षा_पे_चर्चा कार्यक्रम को मेड़ता में सुना सांसद कोष से निर्मित भवनों का किया उद्घाटन राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने सं...
सांसद कोष से निर्मित भवनों का किया उद्घाटन
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने संसदीय क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सांसद कोष द्वारा स्वीकृत राशि निर्मित विभिन्न भवनों का उद्घाटन किया।
गोटन के राजपूतों का बास में निर्मित सामुदायिक भवन, लांबा जाटान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित कक्षा कक्ष, कलरू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित कक्षा कक्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। समाज का हर तबका केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार ने राज्य को अपराध का गढ़ बना दिया है। शांत प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान संदीप चौधरी, पूर्व विधायक सुखाराम, उपजिला प्रमुख शोभाराम, उपप्रधान राजवीर जाजड़ा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कल्पना चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू रुडवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष मदन गोरा, मंडल अध्यक्ष बने सिंह ओमवीर लक्ष्मण कलरू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
पी एम के परीक्षा_पे_चर्चा कार्यक्रम को मेड़ता में सुना -
सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी परीक्षा काल के लिए देश के सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा_पे_चर्चा कार्यक्रम के तहत मेड़ता के केसरी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकगणों एवं अभिभावकगणों के साथ कार्यक्रम को सुना।
सांसद दीया कुमारी ने कहा की पी एम मोदी द्वारा संवाद के माध्यम से उल्लेखित तनावमुक्त परीक्षा के विभिन्न तरीके हर विद्यार्थी के लिए उपयोगी व सहायक हैं। साथ ही इस दौरान उपस्थित सभी छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुन परीक्षा को तनावमुक्त बनाने का संकल्प लिया।
COMMENTS