कार्निवल में झूलों का तो जयपुर चौपाटी में व्यंजनों का लुत्फ उठाया। -पिंकसिटी प्रेस क्लब में विंटर फेस्टिवल का शुभांरभ जयपुर, 15...
-पिंकसिटी प्रेस क्लब में विंटर फेस्टिवल का शुभांरभ
जयपुर, 15 जनवरी। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित विंटर फेस्टिवल का शुभारम्भ रविवार को प्रातः 11 बजे क्लब परिसर में किया गया। इस अवसर पर क्लब परिसर में वेलकम गेट, रंग-बिरंगे गुब्बारों से डेकोरेशन किया। बच्चों ने शूगर कैंडी की मिठास के साथ मिक्की माउस पर मस्ती की। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा को माल्यापर्ण कर फेस्टिवल का शुभारम्भ किया।
विंटर फेस्टिवल के पहले दिन बच्चों एवं परिजनों को प्रेस क्लब से परिवहन द्वारा मानसरोवर स्थित सिटी पार्क का भ्रमण करवाया। राजगंगा कार्निवल फेस्टिवल में परिवार एवं बच्चें ने राजस्थानी झूला, ड्रेगन झूला, स्केरी हाउस (भूत बंगला), ब्रेक डांसिंग झुला, ड्रेगन ट्रेन, कोलम्बिया (कश्ती) का एंजॉय किया। बच्चों ने चौपाटी पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त उठाया। सिटी पार्क एवं कार्निवल में बच्चों ने सेल्फी ली।
पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर एवं कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार शर्मा अनिता शर्मा, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य ने कवलजीत सिंह का स्वागत एवं सम्मान किया। चौपाटी पर राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से उप आवासन आयुक्त विजय अग्रवाल, एक्सईएन जी.पी. अग्रवाल, एईएन बी.एल.मीणा ने प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं विजिटर्स का स्वागत किया। पत्रकारों एवं बच्चों के लिए चौपाटी पर व्यजनों की व्यवस्था की गई। वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट योगेन्द्र गुप्ता ने चौपाटी पर फोटोग्राफी की। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने डीबीएम एवं आवासन मण्डल का आभार जताया। बच्चों के भ्रमण के लिए प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य विजेन्द्र जायसवाल ने कॉर्डिनेट किया।
COMMENTS