उज्जैन , 05 दिसम्बर 2022: जेके सीमेंट लिमिटेड भारत में ग्रे सीमेंट के अग्रणी निर्माताओं और दुनिया के सबसे बड़े व्हाइट सीमे...
उज्जैन, 05 दिसम्बर 2022: जेके सीमेंट लिमिटेड भारत में ग्रे सीमेंट के अग्रणी निर्माताओं और दुनिया के सबसे बड़े व्हाइट सीमेंट निर्माताओं में से एक है। जेके सीमेंट ने आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपनी ग्रीनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट का भूमि पूजन समारोह किया। इस समारोह की अध्यक्षता जेके सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ राघवपत सिंघानिया, डिप्टी एमडी और सीईओ श्री माधवकृष्ण सिंघानिया, एवं वरिष्ठ नेतृत्व टीम द्वारा किया गया।
यह ग्राइंडिंग यूनिट लगभग 400 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जा रही है, और इसके निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। इस यूनिट की कुल उत्पादन क्षमता 1.50 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) होगी, और ये मध्य प्रदेश में प्रमुख ग्रे सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में से एक है। वर्तमान में, जेके सीमेंट की राज्य में दो ऑपरेटिंग यूनिट हैं - मध्य प्रदेश के पन्ना में कंपनी के नए ग्रीनफील्ड सीमेंट प्लांट का उद्घाटन हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था, अथवा कटनी में एक वॉल पुट्टी प्लांट है।
जेके सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ राघवपत सिंघानिया जी ने कंपनी के इस विस्तार पर बोलते हुए कहा: "मैं मध्य प्रदेश सरकार को उनके निरंतर समर्थन के लिए और हमें राज्य के विकास का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। क्षमता विस्तार, क्षेत्रीय विविधीकरण और पोर्टफोलियो मिश्रण के साथ, जेके सीमेंट मार्किट की बढ़ती सीमेंट डिमांड को पूरा करने में सक्षम हैं। इस विस्तार योजना के साथ, वित्त वर्ष 2024-25 तक अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को 25 MTPA तक बढ़ाने, एवं अगले कुछ वर्षों में 30 MTPA के लक्ष्य को प्राप्त करने का रोडमैप विकसित किया जा चुका है"।
भारत में बढ़ती सीमेंट डिमांड व न्यू मार्किट में चरणबद्ध तरीके से हमारी पहुंच का विस्तार करने के लिए कंपनी ने ग्रे सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की योजना बनाई है। उज्जैन इकाई के चालू होने पर, हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) की नई ग्राइंडिंग यूनिट और पन्ना में ग्रीनफील्ड सीमेंट प्लांट के साथ कंपनी की कुल क्षमता 20.50 MTPA तक पहुंच जाएगी। ये विस्तार मध्य और उत्तरी भारत में जेके सीमेंट के बढ़ते पदचिह्न और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता को बल देता है।
उप प्रबंध निदेशक और सीईओ , श्री माधवकृष्ण सिंघानिया जी ने कहा: " ग्रामीण भारत के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के बीच देश में सीमेंट की मांग में वृद्धि हुई है। हम समग्र दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे है, सतत और लाभदायक विकास ही कंपनी की प्राथमिकता है। हमारा ये विस्तार न केवल राष्ट्र निर्माण में योगदान देगा, बल्कि राज्य भर में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा"।
जेके सीमेंट लिमिटेड द्वारा वर्षों से स्थानीय समुदायों के सामाजिक विकास के लिए कई प्रयास किए गए हैं। इस पहल में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, कौशल विकास ,जल और ऊर्जा संरक्षण शामिल हैं। इन प्रयासो का पांच लाख से अधिक लाभार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। अपनी CSR शाखा के माध्यम से, कंपनी लगातार अपनी सुविधाओं से आसपास के क्षेत्रों के विकास की दिशा में काम कर रही है।
COMMENTS