जयपुर। जे.के. फाउण्डेशन संस्था जयपुर द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, शिविर में निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए र...
जयपुर। जे.के. फाउण्डेशन संस्था जयपुर द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, शिविर में निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन व निःशुल्क चश्मा वितरण "द्रोण विद्यापीठ स्कूल, कल्याण नगर, रामपुरा रोड़, सांगानेर, जयपुर में संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, अध्यक्षता राजस्थान होम्योपैथिक विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. बी.एल. जाटावत IAS (R.) पूर्व अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, विशिष्ट अथिति डॉ. ओम प्रकाश बैरवा IAS निदेशक -आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान, अनिल कुमार गोठवाल पूर्व अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमान् हरिशंकर शर्मा IPS सहायक पुलिस आयुक्त- मानसरोवर, डॉ. सुनील गोठवाल सहायक आचार्य- SMS अस्पताल जयपुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ) के निवर्तमान प्रदेश संयोजक-मोहन जेवरिया, संस्था संरक्षक हेमराज टाटीवाल, समाजसेवी- वी.डी.बैरवा, भगवान सहाय सुल्ला, इंटक नेता - महावीर खड़कवाल आदि उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष - विनोद टाटीवाल, उपाध्यक्ष कैलाष चन्द आदि द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे परमार्थ के कार्यों से समाज में नई चेतना एवं एक दूसरे में सहयोग की भावना जागृत होती है, डॉ. जाटावत ने सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद देते हुए परोपकारी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए संकल्प बद्ध रहने का आग्रह करते यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने की भी शपथ दिलाई व अनिल गोठवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्था का आभार जताते हुए सभी रक्त दाताओं एवं महानिदेशक महोदय का आभार जताया।
शिविर में 217 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, 156 जरुरतमंद लोगो को निःशुल्क चश्मो का वितरण किया गया व 25 लोगो का निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया, सभी रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS