जयपुर। पंचायत समिति के ग्राम नृहसिंहपुरा में 8 दिसंबर को सालिगराम जी से विवाह के बाद सुर्खियों में आई तीस वर्षीय पूजा सिंह ने गु...
जयपुर। पंचायत समिति के ग्राम नृहसिंहपुरा में 8 दिसंबर को सालिगराम जी से विवाह के बाद सुर्खियों में आई तीस वर्षीय पूजा सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से मीरा नहीं होने व कुंडली में मंगल दोष होने तथा इसके निवारण को लेकर सालिगरामजी से विवाह की बात स्वीकार की है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाल कर माफी मांगते हुए कहा कि मेरे कारण किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। शादी से पहले पंडित ने कहा था कि विष्णु विवाह रीति रिवाज और मान सम्मान से करना होगा तो मैंने पूरे सम्मान से विवाह किया। मंगल दोष हट जाए इसलिए ये शादी हुई। साथ ही स्वीकार किया कि मुझे बचपन से शादी नहीं करनी थी। उसने यह भी पोस्ट किया है कि मेरी मीरा से ना करें। वहीं पूजा से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया. रिसीव नहीं किया।
COMMENTS