जोधपुर। 10 दिसंबर, 2022: विद्यार्थियों के भाग्य निर्माता शिक्षक को भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिले इस विचार को लेकर उत्कर्ष के संस्थापक...
जोधपुर। 10 दिसंबर, 2022: विद्यार्थियों के भाग्य निर्माता शिक्षक को भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिले इस विचार को लेकर उत्कर्ष के संस्थापक व निर्देशक डॉ निर्मल गहलोत ने 10 प्रकार की केटेगरी में प्रतिभावान व ऊर्जावान शिक्षकों को पहचान दिलाने के लिए जुलाई 2022 में एक नए नवाचार रूप में उत्कर्ष टीचिंग टैलेंट हंट के साथ शुरुआत की थी।
जिसमें हजारों हुनरमंद शिक्षकों ने ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपने आवेदन हम तक पहुंचाएं और उन्हीं में से विभिन्न चरणों में से गुजरने के बाद 10 विषयों के 5-5 शिक्षकों का चयन किया गया। जिन्होंने प्रत्येक रविवार को "उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के यूट्यूब चैनल" पर आप सभी के समक्ष लाइव पढ़ाया। उन्हीं 5 शिक्षकों में से लाइव वोटिंग व जूरी मेंबर्स की वोटिंग को मिलाकर अंतिम 11 विजेताओं का चयन किया गया।
इन्हीं 11 विजेताओं का दिनांक 7 दिसंबर, 2022 को उत्कर्ष के जोधपुर स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के 13 कैफ़े में भव्य सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उन 11 विजेताओं रविंद्र(करेंट अफेयर्स) श्रवण (इकोनॉमिक्स)मुकेश (साइंस) राघवेंद्र (हिस्ट्री) बलराम (जियोग्राफी) शंकर (साइंस)संगीता (हिंदी) सुरेंद्र (रिजनिंग) शेखर (इंग्लिश) केके कृष्णा (मैथ) एंड किंजल को मोमेंटो व 51000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई थी।
डॉ गहलोत ने बताया कि इन सभी प्रतिभाओं ने अपने हुनर का लोहा पूरे हिंदुस्तान के सामने मनाया है और अब यह सभी अपने - अपने क्षेत्र में और भी बेहतर से बेहतरीन कर सकेंगे। साथ ही, उत्कर्ष ऐसी प्रतिभाओं को आगे भी एक उचित मंच प्रदान करने के लिए इस दिशा में कार्य करेगा। इस अवसर पर भारत में करेंट अफेयर्स सबसे लोकप्रिय एजुकेटर कुमार गौरव सर व रिजनिंग के विषय विशेषज्ञ एवं विद्यार्थियों में लोकप्रिय अक्षय गौड़ सर सहित सभी गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।
जिसमें हजारों हुनरमंद शिक्षकों ने ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपने आवेदन हम तक पहुंचाएं और उन्हीं में से विभिन्न चरणों में से गुजरने के बाद 10 विषयों के 5-5 शिक्षकों का चयन किया गया। जिन्होंने प्रत्येक रविवार को "उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के यूट्यूब चैनल" पर आप सभी के समक्ष लाइव पढ़ाया। उन्हीं 5 शिक्षकों में से लाइव वोटिंग व जूरी मेंबर्स की वोटिंग को मिलाकर अंतिम 11 विजेताओं का चयन किया गया।
इन्हीं 11 विजेताओं का दिनांक 7 दिसंबर, 2022 को उत्कर्ष के जोधपुर स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के 13 कैफ़े में भव्य सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उन 11 विजेताओं रविंद्र(करेंट अफेयर्स) श्रवण (इकोनॉमिक्स)मुकेश (साइंस) राघवेंद्र (हिस्ट्री) बलराम (जियोग्राफी) शंकर (साइंस)संगीता (हिंदी) सुरेंद्र (रिजनिंग) शेखर (इंग्लिश) केके कृष्णा (मैथ) एंड किंजल को मोमेंटो व 51000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई थी।
डॉ गहलोत ने बताया कि इन सभी प्रतिभाओं ने अपने हुनर का लोहा पूरे हिंदुस्तान के सामने मनाया है और अब यह सभी अपने - अपने क्षेत्र में और भी बेहतर से बेहतरीन कर सकेंगे। साथ ही, उत्कर्ष ऐसी प्रतिभाओं को आगे भी एक उचित मंच प्रदान करने के लिए इस दिशा में कार्य करेगा। इस अवसर पर भारत में करेंट अफेयर्स सबसे लोकप्रिय एजुकेटर कुमार गौरव सर व रिजनिंग के विषय विशेषज्ञ एवं विद्यार्थियों में लोकप्रिय अक्षय गौड़ सर सहित सभी गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।
COMMENTS