नई दिल्ली , 12 नवम्बर , 2022: इंडियन एयर फोर्स की नौकरियां भारत के युवाओं को सबसे ज़्यादा लुभाती हैं। इंडियन एयर फोर्स ने ...
नई दिल्ली, 12 नवम्बर, 2022: इंडियन एयर फोर्स की नौकरियां भारत के युवाओं को सबसे ज़्यादा लुभाती हैं। इंडियन एयर फोर्स ने साल 2023 के लिए अग्निवीर वायु योजना के तहत भर्तियों के अवसरों की घोषणा की है, इसी के मद्देनज़र वी, परीक्षा के साथ साझेदारी में वी ऐप पर अग्निवीर एयर फोर्स एक्स एण्ड वाय ग्रुप की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री लेकर आए हैं।
सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए अग्रणी संस्थान परीक्षा पर विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई यह सामग्री वी ऐप पर उपलब्ध है, जिसे कैडेट्स डीफेन्स एकेडमी के जाने-माने शिक्षकों ने डिज़ाइन किया गया है। इस के साथ वी के यूज़र अब इंडियन एयर फोर्स की नौकरी की परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री का एक्सेस पा सकेंगे, जिसमें एकेडमी के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों जैसे संजीव ठाकुर द्वारा पेश की गई लाईव क्लासेज़, मॉक टेस्ट आदि शामिल होंगे।
केन्द्र एवं राज्य सरकारी नौकरियों के उम्मीदवारों की मदद के लिए वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन विभिन्न श्रेणियों जैसे स्टाफ सलेक्शन कमीशन, बैंकिंग, टीचिंग, डीफेन्स, रेलवे आदि में 150 से अधिक परीक्षाओं के अनलिमिटेड मॉक टेस्ट पेश करता है। यूज़र रु 249 प्रति वर्ष के मामूली सब्सक्रिप्शन पर इसका लाभ उठा सकते हैं। वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन विभिन्न श्रेणियों में एक मुफ्त मॉक टेस्ट भी उपलब्ध कराता है।
अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और उम्मदवार 23 नवम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाईन परीक्षा 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 के बीच निर्धारित की गई है।
वी के उपभोक्ता वी ऐप पर कभी भी कहीं भी वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन प्लेटफॉर्म के माध्यम से टेस्ट मटीरियल का एक्सेस पा सकते हैं। वी ऐप पर वी जॉब्स एण्ड एजुकेशन पर भारत का सबसे बड़ा जॉब सर्च प्लेटफॉर्म 'अपना', अग्रणी इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म 'एनगुरू' और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 'परीक्षा' शामिल हैं।
COMMENTS