13 जिलों में विकास को लेकर राज्य सरकारों पर भेदभाव के आरोप जैसलमेर। प्रदेश में मरु प्रदेश के अलग से गठन की मांग को लेकर मरु प्...
जैसलमेर। प्रदेश में मरु प्रदेश के अलग से गठन की मांग को लेकर मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा आगामी 23 जनवरी को हिन्दुमल कोट से जयपुर तक 650 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू करेगा। जिसमे हजारों समर्थक शामिल होंगे। यह बात शनिवार को मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा के संयोजक जयवीर गोदारा ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान बहुत बड़े भूभाग में फैला है। 33 जिले है कुछ और बनने वाले है।
राज्य सरकारें रेगिस्तानी 13 जिलों के विकास पर ध्यान नही दे रही जबकिं बाड़मेर जैसलमेर जालोर बीकानेर ऐसे जिले है जो विभिन्न खनिजों के माध्यम से अरबो रुपयों की रॉयल्टी सरकार को देते है।।मगर यह पैसा इन जिलों के विकास में खर्च नही होता। बिजली हम बनाते है हमे ही महंगी मिलती है।हमारे लाइम स्टोन से एक मात्र रेलवे 700 करोड़ कमाता है आप अंदाज़ लगा सकते है यहां से कितने लाइम स्टोन का व्यापार होता है। उन्होंने कहा कि पद यात्रा के माध्यम से जनता और जनार्दन (सरकार)को जगाने का प्रयास करेंगे।यह यात्रा ऐतिहासिक होगी।हम राजधानी में राज्य पाल और मुख्यमंत्री से मरु प्रदेश के निर्माण की मांग रखेंगे।
उन्होंने कहा कि नेता भ्रष्ट हो गए।सिर्फ पैसा कमाना मकसद रह गया है जेसलमेर जैसे जिले में मुख्यमंत्री के चमचे के चमचे को टिकट दे दी विधायक बन गए।जेसलमेर के लिए इन चार सालों में जातिवाद के अलावा क्या किया यह जनता जानती है।इस अवसर पर मोर्चा महामंत्री केसर सिंह राठौड़ ने कहा कि आजादी से पहले और आज़ादी के 75 साल बाद भी हम पीने के पानी की लड़ाई लड़ रहे है। इन जिलों में लोगो को आज भी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नही है। फिर किस तरह के विकास की बात सरकार करती है।उन्होंने कहा कि 13 जिलों को पेयजल की बड़ी योजना की महती आवश्यकता है। इस मांग को लेकर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह से मिले तो उन्होंने यह कह कर हाथ खड़े कर दिए कि पानी की योजना के लिए बजट नही है। जब सरकारें अपने विज्ञापनों के लिए अरबो रुपये व्यय कर सकती है तो जनता के लिए पेयजल योजना के लिए बजट क्यों नही दे सकते। बाड़मेर में तेल गेस निकल रही है।लिग्नाइट निकल रहा।हम सत्तर प्रकार के खनिज देते है उनकी अरबो की रॉयल्टी सरकार को देते है मगर यह पैसा हम पर खर्च नहीं होता ,उन्होंने कहा की हम आज भी बाड़मेर जैसलमेर सहित 13 जिलों में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ,इस अवसर पर मोर्चा उपाध्यक्ष दुर्जन सिंह भाटी ने कहा की जैसलमेर सरहदी जिला हे ,सरहद से पलायन कर रहे हैं ,सरहद की सुरक्षा को खतरा हैं ,सरहद पर कोई विकास नहीं हो रहा ,सरकारी धन का दुरूपयोग होता रहा हैं ,उन्होंने कहा की छोटा प्रदेश होगा तो विकास की संभावनाए बढ़ेगी ,हम आंदोलन जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा की जैसलमेर बाड़मेर में जिस तरह विकास के सपने दिखाए कुछ पाया ,जनता को जागरूक होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी।
COMMENTS