नेशनल , 19 अक्टूबर , 2022 : बीएसई पर सूचीबद्ध नॉन - बैंकिंग फाइनैंस कंपनी मनीबॉक्स फाइनैंस लिमिटेड जो तीसरे स्तर के शहरों और ...
नेशनल, 19 अक्टूबर, 2022: बीएसई पर सूचीबद्ध नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी मनीबॉक्स फाइनैंस लिमिटेड जो तीसरे स्तर के शहरों और छोटे नगरों में लघु एवं छोटे उद्यमों को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराती है, ने तीसरे स्तर के शहरों एवं छोटे नगरों में लोगों को पोषक भोजन उपलब्ध कराकर विश्व भोजन दिवस का जश्न मनाया। इस अभियान के तहत 400 से अधिक लोगों को सेहतमंद भोजन दिया गया, गौरतलब है कि हाल ही में मनीबॉक्स ने राजस्थान के झुंझुनु ज़िले में अपनी शाखा खोली थी।
सेहतमंद, पोषक और संतुलित आहार के बारे में जागरुकता बढ़ाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था, जो मनुष्य का बुनियादी अधिकार है। कंपनी ने अपने दो दिवसीय अभियान के द्वारा सुनिश्चित किया कि सतुलित भोजन हर व्यक्ति के लिए सुलभ हो। कंपनी ने हाल ही में अपने एक्ज़ीक्यूशन पार्टनर ग्रीन आनंदा के सहयोग से हरियाणा के हिसार, कैथल और नारायणगढ़ क्षेत्रों में 1600 पेड़ भी लगाए थे। मनीबॉक्स अगस्त 2022 तक रु 270 करोड़ से अधिक ऋण वितरण के लिए 35,000 से अधिक ऋण लेने वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है।
विश्व भोजन दिवस के मौके पर इस पहल के बारे में बात करते हुए श्री मयूर मोदी, सह-संस्थापक मनीबॉक्स फाइनैंस लिमिटेड ने कहा, ''हमें खुशी है कि इस भोजन वितरण अभियान के माध्यम से हमने ज़िले में हर व्यक्ति तक पोषण उपलब्ध कराने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास किए हैं। हम सेहतमंद भोजन के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते थे और सेहतमंद आहार सुलभ बनाने के लिए लोगों की मदद करना चाहते थे। हमारी यह पहल देश में भुखमरी की समस्या को दूर करने की दिशा में एक छोटा सा कदम है। हम देश क तीसरे स्तर के शहरों एवं छोटे नगरों में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जिन्हें ऋण की ज़रूरत है।''
मनीबॉक्स की अब पांच राज्यों- राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश में कुल 47 शाखाएं हैं। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 तक अपनी शाखाओं के नेटवर्क को दोगुना कर 60 तक पहुंचाने तथा रु 400 करोड़ का एयूएम बनाने का लक्ष्य रखा है।
मनीबॉक्स फाइनैंस लिमिटेड के बारे में
मनीबॉक्स ने फरवरी 2019 में नए स्वामित्व और प्रबन्धन के तहत अपना संचालन शुरू किया, वर्तमान में देश के पांच राज्यों- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में इनकी 47 शाखाएं हैं। मनीबॉक्स फाइनैंस छोटे उद्यमों (तीसरे स्तर के शहरों एवं छोटे नगरों में लाईवस्टॉक, किराना, रीटेलरों, छोटे निर्माताओं) को छोटे ऋण देता है। ये ऋण रु 70,000 से 7,00,000 की रेंज में दिए जाते हैं।
COMMENTS