सेपांग इंटरनेशनल सर्किट, मलेशिया, 11 अक्टूबर, 2022ः सेपांग में एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) का पेनल्टीमेट राउण्ड भारत की सो...
सेपांग इंटरनेशनल सर्किट, मलेशिया, 11 अक्टूबर, 2022ः सेपांग में एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) का पेनल्टीमेट राउण्ड भारत की सोलो टीम- होण्डा रेसिंग इंडिया के लिए बेहद सफल रहा- टीम के राइडरों ने इस राउण्ड में कुल 11 पॉइन्ट्स स्कोर किए।
लीडरबोर्ड पर काफी उतार-चढ़ाव के बीच भारत के अनुभवी राइडर राजीव सेथु कल की रेस के बाद 14वें स्थान के शुरूआत करने के बाद जल्द ही ग्रिड पर 16वें स्थान पर आ गए। हालांकि अपने घरेलु मैदान के अनुभव और कल की रेस से मिले सबक के बाद राजीव चार्ट पर आगे बढ़ गए और 5 पॉइन्ट्स स्कोर करते हुए 11वें स्थान पर रहे। इस राउण्ड के बाद उन्होंने 8 पॉइन्ट्स और हासिल कर लिए हैं और उनके कुल पॉइन्ट्स की संख्या 32 तक पहुंच गई है।
उनकी टीम के साथी सेंथिल कुमार का प्रदर्शन भी 8 लैप की रेस में कुछ राजीव सेथु की तरह ही रहा। सेंथिल भी 18वें स्थान से शुरूआत करने के बाद जल्द ही 16वें स्थान पर आ गए। राजीव का अनुकरण करते हुए उन्होंने भी क्षमता का प्रदर्शन किया और चैम्पियनशिप के अन्य अन्तर्राष्ट्रीय राइडरों को पछाड़ते हुए 13वें स्थान पर रेस फिनिश की तथा 3 महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स स्कोर किए।
कल की रेस 1 में कुल 3 पॉइन्ट्स और आज की रेस 2 में 8 पॉइन्ट्स के साथ होण्डा रेसिंग इंडिया टीम ने अपनी किटी में मजबूत 11 पॉइन्ट्स के साथ चैम्पियनशिप के चौथे राउण्ड का समापन किया।
आज की रेस के बारे में विचार व्यक्त करते हुए श्री प्रभु नागराज, ऑपरेटिंग ऑफिसर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ''हमने मलेशिया में इस सप्ताहान्त का अच्छा समापन किया है। क्षेत्र के कुछ सर्वश्रेष्ठ राइडरों के साथ मुकाबला करते हुए राजीव और सेंथिल की जोड़ी ने आज की रेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा की और 11 पॉइन्ट्स के साथ इस राउण्ड को समाप्त किया। आने वाले समय में हम अपनी खामियों पर ध्यान देंगे तथा और अधिक सुधार की कोशिश करेंगे। फाइनल राउण्ड अगले माह बुरीराम में होना है, हमें विश्वास है कि फाइनल में हम और भी अच्छे परिणाम हासिल करेंगे।''
होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर राजीव सेथु का उद्धरणः
''कल जब मैं मैदान पर उतरा, मैं उन चीज़ों पर ध्यान दे रहा था, जहां मैं कमज़ोर हूं। आज के परफोर्मेन्स से मैं खुश हूं, क्योंकि मैंने सभी सही स्टैªटेजीज़ अपनाईं। मैंने अपने स्टाइल में आराम से राईड की। मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम और देश के लिए 8 पॉइन्ट्स स्कोर किए हैं। उम्मीद है कि फाइनल राउण्ड में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा।''
आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सेंथिल कुमार का उद्धरणः
''हर रेस के बाद मेरी मशीन के साथ मेरा तालमेल बढ़ रहा है। आज का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा, जब मैंने मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अपना पूरा फोकस और एनर्जी दी। आज की रेस में 13वीं पॉज़िशन और टीम के लिए पॉइन्ट्स स्कोर करना मेरे प्रयासों की पुष्टि करता है। मुझे विश्वास है कि आगे मैं और भी बेहतर परिणाम हासिल करूंगा।''
COMMENTS