जयपुर। विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव के तहत गुरूवार की रात भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। इसमें ...
जयपुर। विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव के तहत गुरूवार की रात भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने एक से बढ़कर भजन सुनाए जिनको सुनकर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई।
विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कविया व सचिव अनिल संत ने बताया ग्राउंड पर चल रहे मेले में सुबह 11:00 बजे से आमजन शॉपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा मेला ग्राउंड में लगे झूले भी आमजन के लिए सुबह से ही चालू रहते हैं। गुरूवार को आयोजन समिति से जुड़े नवरंग अग्रवाल, बजरंग शर्मा, पार्षद प्रदीप तिवाडी, नरेंद्र चौधरी, एडवोकेट पवन शर्मा, पंकज पचलंगिया,गजराज सिंह मंडावरा, प्रदीप कविया, शैलेष शर्मा, नवीन शर्मा, वीरेंद्र पालावत,मनोज गोयल,दीपक गर्ग,सचिन रावत,टिंकू राठौड़,मोहन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
COMMENTS