ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीना से मुलाकात के बाद सभी मांगो पर बनी सहमति जयपुर, 06 सितंबर। पिछले कई दिनों से...
जयपुर, 06 सितंबर। पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर राजस्थान सरपंच संघ और ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों ने मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग रमेश चंद मीना से मुलाकात की। बैठक में मांगो को लेकर सरपंचो और ग्राम विकास अधिकारियों की मंत्री महोदय से सभी मांगो पर सहमति बन गया है।
इसके बाद राजस्थान सरपंच संघ के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल और ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की है। इसके बाद सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों ने मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया गया सरपंचो और ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा सरकार के साथ सभी मांगों पर सहमति बन गयी है। कल से सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी काम पर लौटेंगे। उन्होंने मंत्री के साथ मिलकर गांव के विकास का भरोसा दिलाया।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों की सरकार की ओर से सभी मांगे पर सहमति बन गयी है। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण विकास की प्रथम कड़ी है और इन्हीं के माध्यम से महात्मा गांधी के ग्रामीण स्वराज का सपना साकार हो सकता है।
मंत्री ने कहा कि सरपंच अच्छा काम कर रहे हैं। सरकार की मंशा यह है कि प्रदेश में गांव का विकास हो गुणवत्ता युक्त कार्य हो, जिससे पंचायती राज विभाग की लोगों के बीच और अच्छी छवि बनेगी। मंत्री ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि हर प्रकार से सरकार उनके साथ है। साथ मिलकर ग्रामीण विकास में अपना योगदान देंगे।
इस दौरान राजस्थान सरपंच संघ के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, उपाध्यक्ष नेमी चंद मीना, ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा सहित सरपंच संघ और ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS