जयपुर रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के ...
जयपुर रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान 2018 में ओसियां विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 38,000 मत हासिल करने वाले महेंद्र सिंह भाटी ने 11 सरपंचों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी जॉइन की।
वही,नवलगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 40,000 वोट लेने वाले विक्रम सिंह जाखल, राजगढ़ अलवर से बसपा प्रत्याशी के तौर पर 28000 वोट लेने वाले बन्ना लाल मीणा, पूर्व मंत्री जगमाल सिंह यादव के पुत्र चंद्रशेखर यादव जिन्होंने जनता दल यूनाइटेड के गठबंधन के तहत चुनाव भी लड़ा था उन्होंने भी भाजपा की सदस्यता ली।
वही पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे एवं भिंडर से पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भिंडर ओंकार वालिया सहित कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
COMMENTS