जयपुर। गुलाबी नगरी के हवामहल पर पिछले दिनों आयोजित हुई लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता राधिका व्यास को पुरस्कार देकर सम्मानित...
जयपुर। गुलाबी नगरी के हवामहल पर पिछले दिनों आयोजित हुई लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता राधिका व्यास को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्हें 11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। राधिका को यह पुरस्कार अजमेर के राजकीय संग्रहालय में आयोजित समारोह में दिया गया। इस दौरान राजस्थान पुरातत्व विभाग के तत्वावधान में क्लासमेट एवं डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित “शेड्स ऑफ कोविड” पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन समारोह भी आयोजित हुआ। इस मौके पर जयपुर के बच्चे भी बड़ी संख्या में अजमेर पहुंचे और वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन के अवसर पर राजकीय संग्रहालय में लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 125 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने संग्रहालय में स्थित पृथ्वीराज चौहान के मैनिक्विन की लाइव पेंटिंग बनाई। इस लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता को विशिष्ठ अतिथियों ने खूब सराहा और बच्चों को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि अजमेर के राजकीय संग्रहालय में शेड्स ऑफ कोविड प्रदर्शनी एक महीने तक चली। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और बच्चों की कला को सराहा। समापन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन, जाने-माने कला पारखी राम जैसवाल और संजय कुमार सेठी मौजूद रहे। उन्होंने इस पूरी प्रदर्शनी को देख पेंटिंग्स बनाने वाले बच्चों को गिफ्ट हैंपर भेंट किए।
COMMENTS