मिलिंद सोमन ने किया पोस्टर रिलीज़ 5:30 घंटे में पूरी करनी होगी फुल मैराथन जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क व संस्कृति युवा संस्था द्वा...
5:30 घंटे में पूरी करनी होगी फुल मैराथन
जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क व संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित होने वाली एयू बैंक जयपुर मैराथन का 14वा संस्करण 5 फरवरी, 2023 को होगा जिसका पोस्टर फिटनेस ओर रनिग सेलेब्रिटी मिलिंद सोमन ने जारी किया।
एयू बैंक जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया की विश्व के सबसे बड़े रनिग इवेंट्स में शुमार एयू बैंक जयपुर मेराथन के ग्लोबल रेजिस्ट्रेशन 31अगस्त, 2022 को शुरू होंगे। जिसमें फ़ुल मेराथन में इस बार कट ओफ टाइम 5.30 मिनिट रखा गया है , मिश्रा ने बताया की एयू बैंक जयपुर मैराथन अबॉट वर्ल्ड मैराथन मेजर ऐज ग्रुप क्वालीफायर में शामिल है और इसमें दौड़ने वाले रनर्स ने कामरेड्स, बोस्टन, लंदन जैसी बड़ी मैराथन में क्वालीफाई करा है। इसलिए इसको ओर चेलेंजिग बनाया गया है जिससे की बड़ी संख्या में लोगों को तैयारी का अवसर मिले ओर इंडिया के बेस्ट रूट पर भारतीय रनरस ग्लोबल इवेंटस का हिस्सा बन सके।
13वे संस्करण में फुल मैराथन के 90 प्रतिशत रनर्स ने 5 घंटे के अंदर 42 की.मि. की दौड़ पूरी करी थी, जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सी.ई.ओ मुकेश मिश्रा ने बताया की 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे से रेजिस्ट्रेशन शुरू होंगे जी की लिमिटेड स्पॉट्स के लिए होंगे।
COMMENTS