जयपुर। आजादी के 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 अगस्त को प्रातः 8:15 बजे से 22 को प्रातः 8:15 बजे तक बिडला ऑडिटोरियम...
जयपुर। आजादी के 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 अगस्त को प्रातः 8:15 बजे से 22 को प्रातः 8:15 बजे तक बिडला ऑडिटोरियम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरु सौरभ जैन ने 24 घंटे की नॉन स्टॉप स्पीच देकर अपना ही 16 घंटे 18 मिनट का विश्व कीर्तिमान तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
सौरभ जैन ने टाइम मैनेजमेंट, इमोशनल इंटेलिजेंस, डिसिजन मेकिंग, कम्युनिकेशन स्किल, स्ट्रेस मैनेजमेंट, बेस्ट यूज़ ऑफ़ ब्रेन, मेमोरी इम्प्रूवमेंट, पॉजिटिव थिंकिंग व ऐटिट्यूड, एन्टरप्रन्योरशिप, लीडरशिप, करियर प्लानिंग, रिलेशनशिप, कॉन्फिडेंस सोशल मिथ्स आदि 50 अधिक जीवन के महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी स्पीच कवर की।
महत्वपूर्ण बात है कि इस दौरान सौरभ जैन ने स्टेज पर 5-6 मीटर के दायरे में खड़े रह कर ही स्पीच दी, किसी तरह कोई विश्राम नहीं किया, शौचालय का उपयोग नहीं किया, उपवास पर रहे 40 घंटे तक खाने-पीने का पूर्णत त्याग रखना। रहा । धारा प्रवाह, आवाज, गति एवं ऊर्जा स्पीच की शुरुआत से अंत तक बनी रही इस तरह एक अकल्पनीय कल्पना को साकार किया।
जयपुरवासियों में प्रगति की अनंत संभावना है, साथ ही क्षमता है। इसके विपरीत पोस्ट कोविड सिंड्रोम जैसी स्थितियों के कारण लोगों की मनः स्तिथि विचलित भी है।
इन परिस्थितियों में यथानुरूप सही मार्गदर्शक के आगे आने की आवश्कता अनुभव की गई, ताकि सभी की क्षमता का उचित दोहन हो सके।
ऐसी अवस्था में जयपुर के ही होनहार, विश्व रिकॉर्ड धारक सौरभ जैन जो एक ब्रांड नेम है, के मन में जयपुरवासियों के सम्मुख आने का विचार आया और परिणामस्वरूप जयपुर लर्निंग फेस्टिवल का आयोजन साकार हुआ। आयोजन का उद्देश्य सीखेगा भारत तभी तो आगे बढेगा भारत की भावना के साथ लोगों में सॉफ्ट स्किलस डेवेलप करना, दैनिक जीवन के सभी प्रासंगिक विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना, किसी भी समस्या के समाधान के लिए समुचित प्रबंधन की क्षमता विकसित करना एवं अंततः एक कुशल और स्वेच्छाचारी भारत का निर्माण करना एवं इस आयोजन में भाग लेने के बाद किसी अन्य के मोटिवेशन की आवश्यकता ही महसूस नहीं हो, ऐसी स्थितियां पैदा करना स्व नियंत्रित रखना।
जयपुरवासियों के लिए इस लर्निंग फेस्टिवल के माध्यम से प्रतिभा का समुचित उपयोग करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एआरएल इन्फोटेक लिमिटेड के प्रवर्तक नंद किशोर पहाड़िया, शांता देवी पहाड़िया, प्रमोद पहाड़िया नीना पहाड़िया पदम कासलीवाल, नीता कासलीवाल एवं सुनीता जैन, चक्रेश जैन एवं चेतना जैन थे। सौरभ जैन ने बताया की इसकी तैयारी वो पिछले 4 वर्षों से कर रहे हैं, पिछले चार वर्षों में उन्होंने विश्व के बेस्ट ट्रेनर्स के निर्देशन में अपने आप को तैयार किया है, इस पर 30 लाख रुपए से अधिक खर्च किये हैं, पिछले 7 साल में 25,000 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की है व प्रतिदिन 6 घंटे के लगभग प्रैक्टिस की है । जयपुर ही नही, बाहर से भी सौरभ जैन, मोटिवेशनल गुरु की स्पीच सुनने बाहर से भी श्रोताओं का तांता लगा रहा । इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये जयपुर की सबसे बडी 150 संस्थाओं के संस्था प्रमुखों की एक कोर टीम बनायी गयी थी, जिनके नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार बैद ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन दिया गया । कार्यक्रम में सौरभ के साथ 150 से अधिक व्यक्तियों ने 8 घंटे से अधिक एवं महेंद्र गिरधरवाल ने 24 घंटे तक लगातार स्पीच सुनकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया ।
सात विश्व कीर्तिमान बने
- व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल प्रबंधन पर 24 घंटे बिना रुके भाषण सिंगल इवेंट फेसबुक पर 3000 से अधिक लोगों द्वारा लाइव।
- यू ट्यूब और फेस बुक पर 24 घंटे से अधिक समय तक लाइव रहें।
-500 से अधिक संगठनों ने आयोजन का समर्थन किया।
-150 से अधिक प्रतिभागी सौरभ जैन के भाषण को 8 घंटे से अधिक समय तक सुनते रहे।
-सौरभ जैन, वक्ता ने अपने भाषण के दौरान बिना किसी नोट की सहायता के 300 से अधिक कहानियाँ / उपाख्यान साझा किए।
- सौरभ जैन के गूगल व्यापार पृष्ठ पर केवल 24 घंटों में 2000+ लोगों ने रेटिंग प्राप्त की।
COMMENTS