जयपुर। राजस्थान के चित्रकार विनय त्रिवेदी अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता विध्नहर्ता में भाग लिया। इसमें दुनिया भर के कलाकारों के ...
जयपुर।राजस्थान के चित्रकार विनय त्रिवेदी अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता विध्नहर्ता में भाग लिया। इसमें दुनिया भर के कलाकारों के साथ भाग ले रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता भगवान गणेश पर आधारित है। प्रतियोगिता का आयोजन रौवा इंटरनेशनल सप्लाई एंड सर्विसेज के सीईओ अजीत राव के सहयोग से किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान कलाकारों द्वारा बनाई गई कला कृतियों के समर्थन में 10 से 15 जुलाई तक ऑनलाइन वोटिंग होगी। विजेता की घोषणा ऑनलाइन वोटिंग और जूरी के वोटों के औसत के आधार पर की जाएगी।
प्रतियोगिता के संयोजक अनिल केजरीवाल ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में फैलाना था। यही कारण है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया।
प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य स्थानों के 30 कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 'विघ्नहर्ता' में दुनिया भर के कलाकार भाग ले रहे हैं! यह अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता भगवान गणेश पर आधारित है।
विनय त्रिवेदी जयपुर
कलाकृति वीर गणेश
साइज 42"x46" इंच
माध्यम मिक्स मीडिया आंन कैनवास
सतयुग : गणेशजी सतयुग में सिंह पर सवार होकर प्रकट हुए थे । कहते हैं कि भगवान श्री गणपति ने कृतयुग अर्थात सतयुग में कश्यप व अदिति के यहां श्री अवतार महोत्कट विनायक नाम से जन्म लिया । इस अवतार में गणपति ने देवतान्तक व नरान्तक नामक राक्षसों का संहार कर धर्म की स्थापना की व अपने अवतार की समाप्ति की । इस युग में गणेशजी का वाहन सिंह है । तेजस्वरूप तथा सबको वर देने वाले हैं ।, विनय त्रिवेदी की कलाकृति राजस्थान की लोककला से प्रभावित हैं। जिसमें राजस्थानी भित्ति चित्रण के रूप, रंगों और आकार की सौंदर्य देखा जा सकता है।
COMMENTS