20 हजार रूपये में स्कूटी बेचने के नाम पर 1.75 लाख रूपये की ठगी | मुल्जिम के खाते में लगभग 66 लाख रूपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं। प...
मुल्जिम के खाते में लगभग 66 लाख रूपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं।
पुलिस से बचने के लिए गुड़गांव में चलाने लगा टैक्सी कार ।
जयपुर। अति पुलिस आयुक्त, प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने घटना की जानकरी देते हुये बताया कि मार्केट प्लेस पर आर्मी ऑफिसर बनकर पीड़ित को झांसा देकर उस से रूपये फर्जी फोनपे तथा अन्य अकाउण्टस में डलवाकर करता था ठगी की वारदात पीडित को आर्मी ऑफिसर बनकर उस से कहा गया कि मैं आपको स्कूटी आर्मी कोरियर सर्विसेज के माध्यम से आपके पते पर भिजवा दूंगा आप मुझे इसके लिए रजिस्ट्रेशन चार्जेज तथा अन्य चार्जेज जमा करवा दिजिए। इस पर परिवादी से रूपये फर्जी फोनपे अकाउण्टस के जरिये फर्जी खातों में डलवा लिये। इसके कुछ समय बाद अन्य मोबाईल नम्बर से कॉल कर खुद को कोरियर कम्पनी का ड्राईवर बता कर अन्य अकाउण्टस में रूपये डलवा लिये। इस प्रकार परिवादी को अपनी बातों में फंसा कर कुल 1 74,560 रूपये फर्जी खातों में ट्रांसफर करवा लिये। इसके बाद मोबाईल नम्बर को बंद कर लिया तब परिवादी को ठगी का पता लगा। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 26 / 2021 धारा 419, 420 भा0द०स० में दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, साईबर काईम चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक सतीश चन्द के नेतृत्व में साईबर क्राईम थाना की टीम का गठन किया गया।
पुलिस थाना स्पेशल ऑफेन्सेज एण्ड साईबर क्राईम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की विशेष टीम के सदस्य अनुसंधान अधिकारी मानसिंह, संजय कुमार कानि0 11252, विरेन्द्र सिंह कानि0 3301, महेन्द्र कुमार कानि0 10255 के द्वारा अथक प्रयासों एवं तकनीकी तरीके से मुल्जिम को चिन्हित कर व उसके प्राप्त पते की तस्दीक कर बार बार टीम के द्वारा दबिश दी गयी जिस दौरान आरोपी मकान के बाहर ताला लगा कर रहता था। आरोपी को गांव अकाता, तह० कामां,
पुलिस थाना कामां, भरतपुर से गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
वारदात तरीका
राहुल पुत्र मोहम्मद हसन फर्जी सिम से लोगों को फोन करके आर्मी ऑफिसर बनकर उनसे फर्जी खातों में रूपये डलवा लेता है तथा उस राशि को अपनी पीओएस मशीन से विड्राल कर पीओएस मशीन के वॉलेट से अपने खाते में ट्रांसफर कर एटीएम से कैश निकाल लेता है।
गिरफ्तार मुल्जिमान नाम पता :
1. राहुल पुत्र मोहम्मद हसन उम्र- 28 जाति मेव (मुसलमान) निवासी गांव अकाता. तह० कामा, पुलिस थाना कामां जिला भरतपुर राजस्थान ।
COMMENTS