हाउसिंग बोर्ड का डबल अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान बुधवार नीलामी उत्सव तथा ई-बिड सबमिशन के माध्यम से मात्र ढाई वर्ष में 13 हजार 583 सम्पत्तियां ...
हाउसिंग बोर्ड का डबल अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान
बुधवार नीलामी उत्सव तथा ई-बिड सबमिशन के माध्यम से मात्र ढाई वर्ष में 13 हजार 583 सम्पत्तियां बेचकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने दी मान्यता
आवासन आयुक्त को सौंपा कन्फर्मेशन लैटर
अब तक 4 कीर्तिमानों को मिली जगह
जयपुर, 12 जुलाई। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने बुधवार नीलामी उत्सव एवं ई-बिड सबमिशन के माध्यम से करीब ढाई साल के कम समय में ही 13 हजार 583 आवासीय और व्यावसायिक सम्पत्तियां बेचकर अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है। इसके साथ ही मण्डल द्वारा विकसित मानसरोवर और प्रताप नगर चौपाटी में नवम्बर, 2021 से मार्च, 2022 तक 6 लाख 10 हजार 670 लोगों के प्रवेश (फुट-फॉल) को भी अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में जगह मिली है।
आवासन आयुक्त ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल की इन दो उपलब्धियों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने विश्व कीर्तिमान के रूप में शुमार किया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने नवम्बर, 2019 से 31 मार्च, 2022 के बीच ई-ऑक्शन एवं ई-बिड सबमिशन के माध्यम से इन सम्पत्तियों के विक्रय तथा मानसरोवर और प्रताप नगर चौपाटी के प्रति लोगों के इस बढते आकर्षण को मान्यता दी है। इस सम्बंध में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने मंगलवार को रिकॉर्ड का कन्फर्मेशन लैटर आवासन आयुक्त को सौंपा।
आवासन आयुक्त ने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से आवासन मण्डल को जल्द ही इस संबंध में विश्व कीर्तिमान का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2020 में बुधवार नीलामी उत्सव के तहत मात्र 12 दिन में 185 करोड़ रूपये मूल्य की 1213 सम्पत्तियों के विक्रय तथा वर्ष 2019 में मात्र 35 कार्यदिवसों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि को भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस् लंदन ने कीर्तिमान के रूप में स्थान दिया था।
COMMENTS