जयपुर, 04 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए सिद्धार्थ नगर में अवैध रूप से निर्माण किये जाने पर बिल्ड...
जयपुर, 04 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए सिद्धार्थ नगर में अवैध रूप से निर्माण किये जाने पर बिल्डिंग को सील किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 4 के क्षेत्राधिकार एयरपोर्ट टर्मिनल — 2 रोड, सिद्धार्थ नगर में भूखण्ड संख्या ए—313 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के बेसमेंट + ग्राउण्ड फ्लोर का निर्माण कर प्रथम फ्लोर के लिए आरसीसी के पिल्ललर बना कर ईंटों की दीवार का निर्माण कर लिया गया था, जिस पर भूस्वामी को धारा 32—33 के नोटिस जारी कर दिनांक 10.03.2015 को धारा 34 क का नोटिस जारी कर 12.03.2015 को बिल्डिंग को सील किया गया था।
इस बिल्डिंग के सील होने के अवधान में आने पर मौक निरीक्षण किया गया। मौके पर भूस्वामी द्वारा सील तोडकर अवैध रूप से प्रवेश कर प्रथम मंजिल के ऊपर आरसीसी की छत डाल दी गई एवं द्वितीय मंजिल पर दीवारों व पिल्लरों का निर्माण कर छत डालने के लिए शटरिंग की जा रही थी, निर्माण कार्य को मौका पर रूकवाया गया तथा निर्माण सामग्री जब्त की गई।
जेडीए द्वारा भूस्वामी द्वारा सील तोडकर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी रखने पर दिनांक 01.06.2022 को पुन: धारा 32—33 के नोटिस जारी कर पूर्व में निर्मित अवैध निर्माण एवं सील तोडकर किये गये अवैध निर्माण को शनिवार, 04 जून को ईटों की दीवार बनाकर सील किया गया।
COMMENTS