निम्स यूनिवर्सिटी में "फेलिसिटेशन एंड कल्चरल इवेंट" आयोजित सपना चौधरी द्वारा भेजे मरीजों का निम्स अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा वेस्...
निम्स यूनिवर्सिटी में "फेलिसिटेशन एंड कल्चरल इवेंट" आयोजित
सपना चौधरी द्वारा भेजे मरीजों का निम्स अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा
वेस्टर्न और लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों से झूमे निम्स विवि के स्टूडेंट्स
रैंपवॉक और परफॉर्मेंस करती नजर आईं सपना चौधरी
जयपुर, मंगलवार 21 जून। मशहूर गायिका, नृत्यांगना और अभिनेत्री सपना वीर साहू (सपना चौधरी) ने आज निम्स यूनिवर्सिटी में रैंपवॉक और सिंगिंग-डांसिंग परफॉर्मेंस से निम्स स्टूडेंट्स का दिल जीत लिया। मौका था जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के सुंदरवन गार्डन में आयोजित "फेलिसिटेशन एंड कल्चरल इवेंट" का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निम्स एवं निफ्लक्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और निम्स विवि के कुलाधिपति प्रो. (डॉ.) बलवीर सिंह तोमर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. तोमर ने इस मौके पर सपना चौधरी को कला क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए निम्स विवि की ओर से "डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी" की मानद उपाधि से भी नवाजा। कार्यक्रम में निम्स विवि के स्टूडेंट्स की वेस्टर्न और लोक नृत्यों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
डॉ. तोमर से मुलाकात के दौरान जब सपना चौधरी ने गरीब बच्चों के उपचार की बात कही तो निम्स चेयरमैन ने निम्स अस्पताल में उन बच्चों के मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ. तोमर ने निम्स विवि की 21 वर्ष की विकास यात्रा से सपना चौधरी को रूबरू कराया। डॉ. तोमर ने उन्हें बताया कि निम्स विवि बेटियों की शिक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रयास करता है। सपना चौधरी ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि देने के लिए निम्स चेयरमैन और निम्स विवि के प्रति आभार जताया।
सपना चौधरी ने इस मौके पर निम्स विवि का भ्रमण किया और विवि द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स को जमकर मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने निम्स के स्टूडेंट्स एवं कर्मचारियों से भी संवाद किया। गौरतलब है कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 में भी हिस्सा ले चुकी हैं और देश की जानी-मानी नृत्यांगनाओं में शुमार की जाती हैं। वे 'नानू की जानू', 'वीरे की वेडिंग' सहित कई हिंदी फिल्मों भी काम कर चुकी हैं। इस मौके पर निम्स विवि के कुलपति, डायरेक्टर्स सहित विभिन्न पदाधिकारी, कर्मचारी और स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रतिष्ठित बिजनेसमैन हैं डॉ. तोमर
निम्स यूनिवर्सिटी के संस्थापक, चेयरमैन और चासंलर प्रो. डॉ. बलवीर सिंह तोमर, स्वास्थ्यसेवा के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. तोमर एक सफल बिजनेसमैन हैं और वर्तमान में निम्स और निफ्लक्स ग्रुप के तहत निम्स यूनिवर्सिटी, निम्स अस्पताल, निफ्लक्स एलईडी लाइट आदि व्यापारिक संस्थानों का संचालन कर रहे हैं। पीडियाट्रिक-गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. तोमर ने किंग्स कॉलेज हॉस्पीटल स्कूल ऑफ मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की है। वे डब्ल्यूएचओ एवं कॉमनवेल्थ फेलो भी रह चुके हैं। डॉ. तोमर पीडियाट्रिक-गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, स्टेम सेल, न्यूट्रिशन एंड पब्लिक हेल्थ की विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में अध्यक्ष और निदेशक हैं। वे नेशनल काउंसिल ऑन स्किल डवलपमेंट, एसोचैम के अध्यक्ष रह चुके हैं।
विश्वस्तरीय शिक्षा देने में अग्रणी है निम्स यूनिवर्सिटी
जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित निम्स यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा एवं अंतरराष्ट्रीय वातावरण देने में देश में अग्रणी है। अरावली पहाड़ियों की गोद में बसे निम्स में 400 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित हैं और 70 से अधिक देशों के विद्यार्थी यहां अध्ययनरत हैं। चिकित्सा शिक्षा के मामले में निम्स यूनिवर्सिटी की खास पहचान है। निम्स यूनिवर्सिटी एनएएसी और एनआईआरएफ से एक्रीडिटेड विवि है और देश-विदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अनूठी पहचान रखता है।
COMMENTS