प्रधानमंत्री से तुरंत सख्त एक्शन लेने की मांग जयपुर। कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों के विरोध में जन समस्या निव...
जयपुर। कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों के विरोध में जन समस्या निवारण मंच ने जयपुर में प्रदर्शन किया वजिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि 1990 के बाद पहली बार एक बार फिर कश्मीर घाटी से हिंदू और खासकर कश्मीरी पंडित सामूहिक पलायन को मजबूर हैं। आतंकवादी टारगेट किलिंग के जरिए बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं। आतंकवाद फैला रहे हैं और जनता में भय पैदा कर रहे हैं।
सूरज सोनी ने इस मामले में जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। घाटी में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने की भी मांग की। और कहा कि कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग (Kashmiri Pandit Target Killing) की घटनाओं के बीच लोग खौफजदा हैं।
घटनाओं से वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को बड़ा खतरा नजर आ रहा है। सरकार और सुरक्षा बल इन घटनाओं को रोकने में नाकाम नजर आ रहे हैं। इस बीच एक बार फिर से टारगेट किलिंग का शिकार बन रहे हिंदुओं ने सामूहिक पलायन का फैसला किया है। इनमें बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित भी शामिल हैं।
गुरुवार को भी आतंकियों ने एक हिंदू बैंक मैनेजर को गोलियों से भून दिया। बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने आपात बैठक बुलाई थी और इसमें घाटी से जिन-जिन इलाकों में कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे थे, उसे तत्काल बंद करने का फैसला कर सामूहिक पलायन का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० सुनील शर्मा, एडवोकेट प्रह्लाद बागडा, शंकर गुर्जर, युवा नेता राजेंद्र कारोडिया, शंकर सोनी , मनीष सोनी , राजेन्द्र शर्मा, नितेश शर्मा, भागीरथ यादव,बजरंग झा, राजकुमार सिन्हा, विजय भारद्वाज, सुरज चौधरी आदि ने आतंकवाद पर आक्रोश व्यक्त करते हुए , नागरिकों की व कर्मचारियों की सुरक्षा की माँग की।
COMMENTS