जयपुर। मेंटल हेल्थ फाउंडेशन, गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, यंग साइकेट्रिक सबकमिटी, मीडिया एंड मेंटल हेल्थ सबकमिटी आई.पी.एस. के...
जयपुर। मेंटल हेल्थ फाउंडेशन, गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, यंग साइकेट्रिक सबकमिटी, मीडिया एंड मेंटल हेल्थ सबकमिटी आई.पी.एस. के संयुक्त तत्वाधान में आज World Schizophrenia Day दिवस के उपलक्ष्य में विद्याधर नगर सेक्टर 8 में स्थित कच्ची बस्ती में स्कूली छात्रों एवं आमजन को Schizophrenia रोग के बारे में जनजागृति हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गौतम अस्पताल की सी ई ओ श्रीमती राजश्री गौतम द्वारा निर्मित Schizophrenia पर आधारित लघु फिल्म “भ्रम जाल” दिखाई गई। यह लघु फिल्म अस्पताल में भर्ती 2 रोगियों की वास्तविक कहानी पर आधारित है ताकि जनसाधारण को जानकारी मिल सके कि सिजोफ्रेनिया के रोगियों का उपचार एवं पुनर्स्थापन संभव है।
यंग साइकेट्रिक सबकमिटी की अध्यक्ष डॉ अनिता गौतम ने बताया कि यह एक मनोसामाजिक मानसिक रोग है। इसके कारणों में अनुवांशिकता, नशे की लत, वातावरण में हुए परिवर्तन एवं मस्तिष्क में होने वाले रासायनिक परिवर्तन है। जिससे व्यक्ति काल्पनिक भ्रम का शिकार हो जाता है। तथा उसे काल्पनिक आवाजें, काल्पनिक लोग एवं काल्पनिक अनुभव महसूस होते हैं । उसके व्यवहार में विकृति आ जाती हैं ।
मीडिया एंड मेंटल हेल्थ सब कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मनस्वी गौतम ने बताया कि आधुनिक उपचार द्वारा इन रोगियों का ना सिर्फ इलाज संभव है बल्कि रोग दोबारा ना हो इसके लिए रोकथाम भी संभव है। उपलब्ध आधुनिक औषधियों के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। शीघ्र पहचान से बीमारी का सही उपचार होता है तथा बीमारी से होने वाली अक्षमता को रोका जा सकता है। बस्ती के लोगों ने लघु फिल्म भ्रम जाल को देखकर कहा कि यह भ्रांतियों को दूर करने वाली ज्ञानवर्धक मूवी है।
COMMENTS