उचित मांग को लेकर आज केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन डिमांड राशि जमा कराने के बावजूद किसानों को नसीब नहीं हुआ कनेक्शन बाड़म...
डिमांड राशि जमा कराने के बावजूद किसानों को नसीब नहीं हुआ कनेक्शन
बाड़मेर। रामसर और गडरा रोड क्षेत्र के किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि डिमांड राशि जमा होने के बावजूद पिछले 2 साल से कनेक्शन नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर युवा किसान नेता राजेंद्रसिंह राठौड़ ऊगेरी, स्वरूप सिंह ऊगेरी ने बताया कि पिछले 2 साल से दर्जनों किसान डीएनपी की एनओसी नहीं मिलने से कनेक्शन से वंचित है। इस संबंध में पूर्व में जिला कलेक्टर सहायक अभियंता कार्यालय जैसलमेर डीएनपी कार्यालय में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु अभी तक किसानों की समस्या का हल नहीं हुआ।
इस मौके पर आज मंत्री ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से भी वार्ता कि कहा किसानों को परेशान मत करो, उन्हें कनेक्शन दे। विधुत विभाग का कहना हे कि आप एनओसी ले आओ ।
लेकिन NOC ऑनलाइन अप्लाई की हुई 2 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक फाइलें विजिट करने के लिए DFO नहीं आए हैं। डिएनपी जेसलमेर ऑफिस से पता करते तो एक ही जवाब मिलता है साब बीमार है वह आएंगे तब आपकी फाइलों को विजिट करगे और जयपुर जाएगी उसके बाद में एनओसी मिलेगी।
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा की समय रहते यदि सरकार किसानों की नहीं सुनती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में डिएनपी क्षेत्र पूरे में चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा और एक बड़ा आंदोलन होगा।
COMMENTS