जयपुर 30 मई। पुलिस आयुक्तालय जयपुर में वर्ष 19 96-97 में भर्ती पुलिस कांस्टेबल गणों ने 25 वर्ष पूर्ण होने पर रामेश्वरम गार्डन र...
जयपुर 30 मई। पुलिस आयुक्तालय जयपुर में वर्ष 19 96-97 में भर्ती पुलिस कांस्टेबल गणों ने 25 वर्ष पूर्ण होने पर रामेश्वरम गार्डन रोड नंबर 12 वी के आई एरिया सीकर रोड जयपुर में सिल्वर जुबली का लजीज व्यंजनों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में वर्ष 1996-97 के1208 कांस्टेबल गणों में से करीब 700-800 जवानों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजय पाल लांबा, पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख ,पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णिया,दक्षिण मृदुल कच्छावा, पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर ,मुख्यालय अरशद अली ने संबोधित किया तथा सभी को एकजुटता व भाईचारे का संदेश देकर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के संचालक मंडल के प्रतिनिधि करण सिंह , सुणा सिंह, रोहिताश, धर्मेंद्र खीचड़, नरेन्द्र सिंह, संजय डांगी, मोहम्मद हुसैन, हुसैन , नित्यानंद , सुगन चंद, नवल किशोर, संजीव कुमार, मुकेश शर्मा , राम भजन, कल्ला राम, बुद्धाराम, शंकरलाल, श्री मोतीलाल , जयप्रकाश , राजेंद्र शर्मा, गणेश, दया राम, श्रीमती संतोष एवं श्रीमती रत्ना थे ।
उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में पुलिस कांस्टेबल का इतना बड़ा बैच पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आया था ।जिनमें से कुछ साथियों का अन्य विभाग में चयन होने तथा कुछ साथियों का राजस्थान के अधिकांश जिलों में स्थानांतरण होने के उपरांत भी अपने साथियों से स्नेह मिलन के लिए सभी जिलों से इतनी भारी संख्या में भाग लेकर पहली बार कांस्टेबल गणों द्वारा सिल्वर जुबली का आयोजन किया गया।
सभी ने एकजुटता से संकल्प लिया कि हम सभी पुलिस विभाग में और अधिक अनुभव एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखेंगे।
इस बैच में कुल 1208 कांस्टेबल गण भर्ती हुए थे। वर्तमान में लगभग 03 पुलिस निरीक्षक,04 उपनिरीक्षक, 13 सहायक उपनिरीक्षक,227 हेडकांस्टेबल एवं शेष कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है ।इस आयोजन को सफल बनाने में रामेश्वरम गार्डन के संयोजक मुकेश छीपा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
COMMENTS