शातिर तीन नकबजनो की गिरफ्तारी,वारदात में हुई चोरी की शत प्रतिशत बरामदगी,नकबजनो से 10 लाख रूपये की कीमत का माल बरामद जयपुर। पुलिस...
शातिर तीन नकबजनो की गिरफ्तारी,वारदात में हुई चोरी की शत प्रतिशत बरामदगी,नकबजनो से 10 लाख रूपये की कीमत का माल बरामद
जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम पर दिनांक 04 / 05 / 2022 को मु0न0 235 / 22 धारा 457,380 आईपीसी में परिवादी ने दर्ज कराया कि दिनांक 30/04/2022 को परिवादी की फैक्ट्री राजश्री स्टील इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड बढारणा विश्वकर्मा मे रात्रि में अज्ञात चोर फैक्ट्री के अंदर घुसकर 45-50 बोरी हार्डवेयर स्टील का सामान सुपरोन रोड की पेटिया जिनमे रेलिंग के मास्टर पिलर व बलास्टर पिलर चोरी कर ले गये दर्ज कराया।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये व शहर में बढ़ती हुई चोरी नकबजनी की वारदातों को देखते हुए। रामसिह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, राजेन्द्र सिंह निर्वाण आरपीएस एसीपी चौमू जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन और निर्देशन में थानाधिकारी रमेश सैनी पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम पर पदस्थापित रामनारायण सउनि करण सिंह हैड कानि0 1041 व विजेन्द्र सिह कानि० नं० 6377 की टीम का गठन कर वारदात का खुलासा व चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास:
गठित टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाकर ईलाका थाना जयपुर शहर में लगतार प्रयास कर ईलाका थाना व आस पास के सभी संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ करना प्रारम्भ किया तथा ईलाका थाना में हॉट स्पोट बनाकर हॉट स्पोट पोईन्टो पर होने वाली प्रत्येक संधिग्द गतिविधियों पर निगरानी रखी गई ईलाका थाना व आस पास के सभी सम्भावित स्थानो पर मुखबिर मामूर किये गये तथा घटनास्थल से 10 किलामीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज को गठित टीम द्वारा चैक किये गये। इस कम में गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास कर कार्यवाही करते हुए 3 नकबजनो को दस्तयाब कर उनसे पुछताछ कि गई तो प्रकरण हाजा के चोरी गया माल मशरूका 49 बोरे मास्टर पिलर स्टील के भरे हुये करीब 10 लाख रूपये की कीमत के मुल्जिमो के कब्जे । बरामद किये गये है। गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से तफ्तीश व पुछताछ जारी है जिससे शहर की काफी वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।
गैग की विशेषता:
प्रकरण में गिरफतार शुदा मुल्जिम देवेन्द्र सिंह कम्पनी राजश्री स्टील में पहले कार्य करता था। जो काफी समय पूर्व काम छोड़कर फैक्ट्री से चला गया था । जिसको फैक्ट्री की सभी गतिविधियों की जानकारी थी मुल्जिम अपने साथियों के साथ फैक्ट्री का ताला तोड़कर फैक्ट्री के वाहन से ही माल चुराकर ले गये तथा वाहन को वापस फैक्ट्री मे खड़ा कर दिया ताकि वारदात का संदेह ना हो। अभियुक्तगण चोरी किये हुये माल को औने पौने दामों में बेचने की फिराक में थे।
अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी में विशेष भुमिकाः- करण सिंह हैड कानि0 1041 व विजेन्द्र सिंह कानि न0 6377 की वारदात के खुलासे व आरोपीयो की गिरफ्तारी में विशेष भुमिका रही।
नाम पता मुल्जिम:
1. अमित जाट पुत्र विरू जाट जाति जाट उम्र 22 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी सरकारी स्कूल के पास नंदबई पुलिस थाना नंदबई जिला भरतपुर
2. निरज कुमार पुत्र राम सुरेश ठाकुर जाति लुहार उम्र 21 साल निवासी गाव राजाडी पुलिस थाना तरीयानी जिला शिवहर बिहार
3. देवेन्द्र सिंह जादौन उर्फ राहुल पुत्र श्री भंवर सिंह,जाति राजूपत उम्र 21 साल निवासी गांव गंगापुर सिटी, छाबा थाना गंगापुर सिटी जिला करौली
COMMENTS