- क्षत्रिय बोर्ड का गठन पहली प्राथमिकता, - आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को देंगे छात्रृवति - श्री राजपूत सभा के चुनाव 17 ...
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को देंगे छात्रृवति
- श्री राजपूत सभा के चुनाव 17 अप्रैल को
जयपुर। श्री राजपूूत सभा के आगामी 17 अप्रैल को होनेे वाले चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामसिंह चंदलाई ने बुधवार को जयपुर शहर व आसपास के गांवो में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बनीपार्क स्थित चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता कोे संबोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति शुरू करना, राज्य में क्षत्रिय बोर्ड का गठन करवाना और राजपूत समाज के महापुरूषों को लेकर इतिहास के साथ हो रही छेडछाड का विरोेध करते हुए इतिहास शुद्धिकरण का अभियान चलाया जाएगा।
चंदलाई ने बताया कि वे राजपूत सभा से पिछले 20 वर्षों से जुडे हुए हैं और इस दौरान उन्होंने चाकसू तहसील अध्यक्ष पद से लेकर जयपुर देहात जिलाध्यक्ष तक का सफर तय किया है। अपने कार्यकाल में उन्होंने ग्रामीण इलाकों के एवं सामान्य राजपूत समाज के लोगों के जीवन को नजदीक से देखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी समाज के लोगों को कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड रहा है जबकि हमारी अधिकांश प्रतिभाएं ग्रामीण इलाकों में ही निवास कर रही है। ऐसे में देहात जिलाध्यक्ष रहते हुए भी हर तहसील स्तर पर समाज के छात्रावास तथा राजपूत सभा भवन का निर्माण करवाया है। अध्यक्ष निर्वाचित होेने पर उसी कार्य को आगे बढाते हुए ग्रामीण प्रतिभाआों को आगे बढाने और युवाओं को रोजगार की प्राथमिकता के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करवाई जाएगी। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढाने के लिए स्पोर्टस एकेडमी का गठन कर समाज के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को उससे जोडा जाएगा।
चन्दलाई ने बताया कि शहर सेे बाहरी इलाकों से आने वाले छात्रों को जयपुर में निवास की परेशानी को देखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के नजदीक छात्रावास निर्माण का प्रयास किया जाएगा। वहीं श्री राजपूत सभा के 12 जिलो में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला स्तर पर ही छात्रावास तथा कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने राजपूत सभा के चुनाव पैनल की घोषणा भी की। इसमें अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, महामंत्री बलबीर सिंह हाथौज, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सह मंत्री मोहन सिंह बग्गड़, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह मुंडरू एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह नरूका, अजयपाल सिंह पचकोड़िया, अजयवीर सिंह जीरोता, एडवोकेट गजराज सिंह कैलाई, जोगेन्द्र सिंह सावरदा, जितेंद्र सिंह शेखावत, नटवर सिंह रोयल, पृथ्वी सिंह कालीपहाड़ी, मूल सिंह त्रिलोकपुरा, महेन्द्र सिंह भंवरथला, लोकेन्द्र सिंह लोटवाड़ा, विरेन्द्रपाल सिंह, हेमेन्द्र कुमारी दूदू, हर्षवर्धन सिंह मुंडरू, श्रवण सिंह लवाण को शामिल किया गया है।
COMMENTS