जयपुर। सवाई मान सिंह अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीडी सिन्हा को उनकी उल्लेखनीय चिकित्सीय सेवाओं के लिए सम...
जयपुर। सवाई मान सिंह अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीडी सिन्हा को उनकी उल्लेखनीय चिकित्सीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से आयोजित समारोह में प्राचार्य सुधीर भंडारी, मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. विनय मल्होत्रा व विभाग के एचओडी डॉ. अचल शर्मा ने डॉ. वीरेंद्र देव सिन्हा को साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने डॉ. वीडी सिन्हा के चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए योगदान पर उनकी प्रशंसा की। साथ ही न्यूरो सर्जरी विभाग के समस्त स्टाफ की ओर से भी स्मृति चिन्ह तथा उनके शुभचिंतकों की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें इसी Medical College से MBBS, जनरल सर्जरी में एम.एस और न्यूरोसर्जरी में एम.सीएच की शिक्षा प्राप्त कर डॉ. वीडी सिन्हा ने 1989 में न्यूरो सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मेडिकल आर्गनाइजेशंस में विभिन्न पदों को सुशोभित किया। वे डबल्यूएफएनएस-न्यूरोहैबिलिटेशन कमेटी एंड रिकन्सट्रक्टिव न्यूरोसर्जरी कमेटी तथा एशियन-ऑस्ट्रेलियन कांग्रेस ऑफ न्यूरोलोजिकल सर्जन्स- न्यूरोट्रोमा कमेटी के चेयरमैन, जापान की एशियन कान्फ्रेन्स ऑफ न्यूरोलोजिकल सर्जन्स के कार्यकारी सदस्य, द वर्ल्ड फैडरेशन ऑफ न्यूरोसर्जिकल सोसाइटीज न्यूरोट्रोमा कमेटी के बोर्ड मैंबर, न्यूरोट्रोमा सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और एग्जीक्यूटिव मेंबर रहे हैं। डॉ. सिन्हा एएएनएस इंटरनेशनल के सदस्य भी हैं। उन्होंने अमेरिका, जर्मनी, जापान, इटली, आबू धाबी, ताईवान, कोरिया, वियतनाम, मोरक्को, मलेशिया व इंडोनेशिया में गेस्ट ऑफ ऑनर, स्पीकर और फैकल्टी के रूप में हिस्सा लेकर अपने चिकित्सीय कौशल को साझा किया है।
ये मिल चुके हैं सम्मान
चिकित्सा जगत में अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं की बदौलत डॉ. वीडी सिन्हा को इंटरनेशनल व नेशनल स्तर पर न्यूरो सर्जरी कांफ्रेंस में कई विशेष अवार्ड मिले हैं। इनमें मुख्यत: वर्ष-2018 में मुख्यमंत्री के हाथों स्टेट मेरिट अवार्ड- एक्सीलेंस इन न्यूरोसर्जरी है। यही नहीं डॉ. सिन्हा द्धारा नेशनल न्यूरो ट्रोमा गाइडलाइन, जो कि 2021 में पहली बार रिलीज हुई है, उसमें प्री हॉस्पीटल केयर की गाइडलाइन इनके द्धारा लिखी गई है। इनके द्धारा न्यूरो सर्जरी ऑपरेशन में 3 डी टैक्नोलॉजी का उपयोग शुरू किया गया, जो कि देश के चुनिंदा हॉस्पीटल्स में किया जाता है। देश-विदेश में सड़क हादसों में कमी के लिए अभियान भी चलाए गए।
अपनी 34 साल की बहुमूल्य सेवाओं के बाद डॉ. वीडी सिन्हा अपनी राजकीय सेवाओं से रिटायर हो गए। उन्होंने अपने विदाई भाषण में चिकित्सा कौशल को साझा किया। साथ ही कहा कि वे भले ही सार्वजनिक सेवाएं से रिटायर हो रहे हैं, मगर अपने चिकित्सकीय अनुभवों का लाभ रोगियों को निरंतर प्रदान करते रहेंगे। वहीं, देश-प्रदेश में सड़क हादसों के दौरान हेड इंजरी की वजह से हो रही जनहानि को रोकने की दिशा में भी अपने इनोवेशन जारी रखेंगे।
COMMENTS