जयपुर। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार जयपुर द्वारा आने वाले चैत्र नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में देवी रहस्य पर दो दिवसीय 30 व 31 मार्च ...
जयपुर। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार जयपुर द्वारा आने वाले चैत्र नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में देवी रहस्य पर दो दिवसीय 30 व 31 मार्च को दो घंटे की ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे 125 से अधिक साधकों ने भाग लिया ।
जिसमे आर्ट ऑफ लिविंग वरिष्ठ प्रशिक्षिका अपर्णा शर्मा द्वारा देवी महात्म्य एवं देवी कवच के सूक्ष्म अध्यात्मिक रहस्यो का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में देवी के विभिन्न रूपों और और देवी कवच के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव का वर्णन किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग राजस्थान मीडिया कोऑर्डिनेटर आभा पराशर ने बताया कि सभी प्रतिभागियो ने आगामी नवरात्रि पर नियमित देवी कवच का पाठ करने का का संकल्प लिया और सारगर्भित आध्यात्मिक रहस्यों को समझा।
पंडित कृष्णा द्वारा मंत्रोचारण किया गया। अंत में सभी द्वारा सत्संग व ध्यान किया गया।
COMMENTS